मोहित सिंघल
भारत और दक्षिण अफ्रीका(India Vs South Africa) के बीच खेले गए पहले मुकाबले में मेजबानों को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से भारत(India Vs South Africa) का लगतार 12 मुकाबलों से चला आ रहा विजयी रथ टूट गया और भारत 212 रनो का पहाड़ जैसा लक्ष्य खडा करने के बावजूद भी उसे बचाने में नाकाम रहा। हार के बहुत से कारण माने जा रहे है लेकिन कुछ मुख्य कारण जो की भारत की हार की वजह बने, वो ये
1. पंत की विफल कप्तानी : पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत(Rishabh Pant) पूरी तरह से कप्तानी में विफल रहे, उनके पास अफ्रीकी बल्लेबाज़ों का कोई जवाब नहीं था , उनकी कप्तानी को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे उसमे वे बिलकुल खरे नहीं उतरे। उनके पास न तो किलर मिलर(David Miller) को रोकने का कोई उपाय था न ही वो गेंदबाजों का सही उपयोग कर पाए। आने वाले समय में भारतीय टीम के कप्तान माने जा रहे पंत किसी भी मोर्चे पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। चहल(Yuzvendra Chahal) को चार ओवर न देना एक बड़ी भूल रही तो वही हार्दिक(Hardik Pandya) को पॉवरप्ले में इस्तेमाल करना एक गलत चाल साबित हुई, नतीजन हार्दिक ने उस ओवर में 18 रन दे दिए |
2. गेंदबाज़ो का फ्लॉप शो : जितना दोष कप्तान पंत का है उतना ही गेंदबाज़ो का। बुमराह(Bumrah) व शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाज़ो ने पूरी तरह से निराश किया | अनुभवी भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) भी फेल रहे और 4 ओवर में 43 रन लुटा दिए | हर्षल पटेल(Harshal Patel) ने भी इस बन्दरबाँट में अपना पूरा योगदान दिया और उन्होंने भी चार ओवर में इतने ही रन दिए | अक्षर पटेल(Axar Patel) और आवेश खान भी महंगे साबित हुए | हर्षल ने 17वे ओवर में ख़राब गेंदबाज़ी की व Dussen को फुल टॉस फेंकी जिसमे उन्होंने 22 रन ठोके| 17वे व 18वे ओवर में भी भारतीय गेंदबाजों ने बारी बारी से 22-22 रन दिए जो की टीम के लिए महंगे साबित हुए।
3.चहल को पूरे ओवर न देना : इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने चहल को बिलकुल भी अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया और उनको सिर्फ 2.1 ओवर ही दिए जिसके चलते अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर हाथ खोले। पंत (Rishabh Pant) को उनपर भरोसा जताना चाहिये था। चहल ने आखिर आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाए थे। मिलर के सामने उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है जो की मानिसक तौर पर भी मिलर(David MIller) को प्रभावित कर सकता था| ये एक ऐसी चूक थी जिसका पंत को ख्याल रखना चाहिए था।
4. श्रेयस का साधारण सा कैच छोड़ना : दुसेन अपनी पारी के पहले हाफ में बिलकुल भी नियंत्रण में नहीं थे | उन्होंने शुरू की 30 गेंदों में मात्र 29 रन बनाये थे और इसी वक़्त डीप मिड विकेट पे खड़े श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया| ये ड्राप काफी महंगा साबित हुआ और उसके बाद वां दर दूसन ने 75 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और भारत का विश्व रिकॉर्ड के सपने को चूर चूर कर दिया | भारत की फील्डिंग भी इस मैच में एक कमजोर कड़ी साबित हुई |