Assam IAS Keerthi JalliTwitter
गांव-गांव में घूमकर लोगों की कर रही मदद
मटमैली साड़ी पहने कीचड़ में चल रही आम सी नजर आने वाली ये महिला आईएएस अधिकारी हैं। इस समय जब बाढ़ प्रभावित असम के सुदूर गांवों में जाने का जहमत कोई अधिकारी और नेता नहीं उठाना चाह रहे, कीर्ति नाव से पानी पारकर गांव-गांव में घूमकर बाढ़ प्रभावितों की मदद में जुटी हैं। उनके इस काम से लोगों में भी खुशी है।
2013 बैच की आईएएस अधिकारी कीर्ति जल्ली अभी कछार की डीसी हैं
कोरोना काल में शादी के अगले दिन ही कर ली थी ड्यूटी जॉइन
कीर्ति जल्ली इससे पहले भी तब चर्चा में थी जब वे शादी के एक दिन बाद ही ड्यूटी पर नजर आईं थीं। तब कोरोना काल चल रहा था। ऐसे में वो शादी के एक दिन बाद भी फिर से ड्यूटी पर चली आई थी। कछार के साथ-साथ कीर्ति जल्ला को करीब से जानने वाले लोग कह रहे हैं कि उन्होंने आज तक ऐसा अधिकारी नहीं देखा।