हिन्दू धर्म को बेचकर उसके नाम पर वोट कमाने वाले, आप गंदे लोग हो - तेलंगाना मुख्यमंत्री

देश में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी से उनकी काफी ज्यादा आलोचना हो रहा है. असम के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में 11 फरवरी को एक रैली के संबोधन में राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी.
हिन्दू धर्म को बेचकर उसके नाम पर वोट कमाने वाले, आप गंदे लोग हो - तेलंगाना मुख्यमंत्री
Updated on

देश में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी से उनकी काफी ज्यादा आलोचना हो रहा है. असम के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में 11 फरवरी को एक रैली के संबोधन में राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी.

असम के मुख्यमंत्री ने कहा
''राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था. अरे भाई आप कौन से पिता के बेटा हैं, हमने कभी प्रमाण मांगा है क्या? मेरे सैनिक से सबूत मांगने का क्या अधिकार है. क्या आपका बिपिन रावत पर भरोसा नहीं था? जब सेना ने कह दिया कि सर्जिकल स्ट्राइक किया तो मान लो किया है. मैंने इस बात का कभी सबूत नहीं मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं.''

इस पर शनिवार को तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने असम के मुख्यमंत्री की कड़े शब्दों में आलोचना की और पीएम मोदी से सवाल पूछा.

केसीआर ने कहा
''प्रधानमंत्री मोदी जी, क्या यही बीजेपी का संस्कार है? क्या हमारा यही हिन्दू धर्म है? क्या हमारे देश की यही मर्यादा है? आपका मुख्यमंत्री पूछ रहा है कि किस बाप से पैदा हुए. मेरा सिर शर्म से झुक रहा है. मेरी आँखों में पानी आ रहा है. ये अच्छी बात नहीं है.''
केसीआर ने कहा
''यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है. एक सांसद के बारे में आपका मुख्यमंत्री क्या यह पूछ सकता है कि किस बाप से पैदा हुए? क्या हमारा यही संस्कार है? क्या महाभारत, रामायण, गीता और वेद से हमें यही सिखाया गया है? हिन्दू धर्म को बेचकर उसके नाम पर वोट कमाने वाले, आप गंदे लोग हो. नड्डा जी क्या हमारा यही संस्कार है? अगर धर्म को मानते हो तो उस मुख्यमंत्री को बर्खास्त करो. क्या देश में ऐसा मुख्यमंत्री हो सकता है? सहनशीलता की भी एक सीमा होती है.''

आपको बता दे की हिमंता बिस्वा पहले कांग्रेस में थे बाद में उन्होने 2015 में बीजेपी ज्वाइन की. सरमा आए दिन सोशल मीड़िया पर राहुल गांधी की आलोचना करते है. केसीआर ने भी 2018 में राहुल गांधी को लेकर कहा था वे देश के सबसे बड़े बेवकूफ़ है.

असम के सीएम कि टिप्पणी पर राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत सिंह ने कहा
''असम के मुख्यमंत्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. समय-समय पर भाजपा के नेताओं को दातुन से मुंह तो धो लेना चाहिए!''
हिन्दू धर्म को बेचकर उसके नाम पर वोट कमाने वाले, आप गंदे लोग हो - तेलंगाना मुख्यमंत्री
GOA ELECTION 2022: चुनाव से पहले ही तैयारी चुनाव के बाद दल बदलने की, चुनाव आयोग ने दिये जांच के आदेश
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com