
हिंदू नववर्ष पर बिहार के दरभंगा से हिन्दू विरोधी कार्रवाही का मामला सामने आया है। जहाँ हिंदू राष्ट्र लिखा बैनर लगाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, मुस्लिम संगठनों ने SP-DM से पोस्टर को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद ये कार्रवाही की गई। इस मामले में 4 नामजद और 100 अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
इधर गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय थाने में पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया।
यह कार्रवाई एक पक्ष को खुश करने के लिए किया गया है। अगर बैनर से भावना को ठेस पहुंच रही है, तो उर्दू मोहल्ले में सड़क पर खुलेआम वधशाला चल रही। इससे भावना को ठेस नहीं पहुंच रही। एक ही थाना क्षेत्र में एक पर कार्रवाई हो रही है, तो दूसरे पर नहीं, यह कहां का इंसाफ है।
संजय सरावगी, BJP विधायक
इस संबंध में सदर DSP अमित कुमार ने बताया कि आपत्तिजनक बैनर लगाने के मामले में 4 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात पर FIR दर्ज की गई है। इसमें से एक को पकड़ा गया है। पकड़े गए नामजद अभियुक्त से पूछताछ की जा रही।
सामान्य दिनों में भी किसी धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर कार्रवाई होती रही है। माहौल को देखकर आगामी पर्व, त्यौहार, रमजान, दुर्गा पूजा इत्यादि के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।