Trump Porn Star Affair: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आशंका जताई कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं खबर है कि जल्द ही ग्रैंड ज्यूरी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियोग लगा सकती है।
दरअसल, पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने आरोप लगाया है पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उनके साथ सम्बन्ध बनाए थे और इस बात को छुपाये रखने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए थे।
हालाँकि अभी मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग का दफ्तर, इस बात की जांच कर रहा है, कि क्या वाकई में 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था?
मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी के सामने दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया कि साल 2006 में डोनाल्ड ट्रंप ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड) के साथ यौन संबंध बनाए थे और फिर उसे अपना मुंह बंद रखने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था।
ये पैसे डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से उनके तत्कालीन वकील कोहेन ने स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान किए थे और बाद में डोनाल्ड ने अपनी कंपनी से ये पैसे ले लिए जो कानूनन गलत है। डोनाल्ड ट्रंप ने उन पैसों का भुगतान 'कानूनी शुल्क' के तौर पर दिखाया था।
स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा कि हमारा अफेयर तब शुरू हुआ जब ट्रंप की वाइफ मेलानिया ने बेटे को जन्म दिया था। ट्रंप के बेटे के जन्म के चार महीने बाद हमारा रिलेशन शुरू हुआ था। ट्रम्प मुझे प्यार से 'हनीबंच' कहते थे।
साल 2006 में जब वो 27 साल की थी तब पहली बार डोनाल्ड ट्रंप उसके साथ सोए थे। तब ट्रंप ने वादा किया था कि वो मुझे एक रिऐलिटी शो 'द अपरेंटिस' में भी कास्ट करेंगे।
साल 2016 में चुनाव से ठीक पहले ट्रम्प के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने मुझे चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए) दिए थे।
न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने डोनाल्ड ट्रंप से अपने कथित यौन संबंध की कहानी को बेचने की कई बार कोशिश की थी। साल 2011 में जब डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पहली बार अपनी दावेदारी पेश की थी तब डेनियल्स ने एक पत्रिका के साथ कहानी की डील हुई थी।
लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के तत्कालीन वकील कोहेन ने उस पत्रिका को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी, जिसके बाद पत्रिका ने स्टॉर्मी डेनियल्स की कहानी छापने से इनकार कर दिया। हालांकि, साल 2016 ये कहानी आखिरकार बाहर आ गई। जिसका परिणाम ये हुआ कि ट्रंप की पत्नी ने व्हाइट हाउस छोड़ दिया था।