आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल का मतलब एक ईमानदार सरकार है और हिमाचल प्रदेश को भी जल्द ही एक 'ईमानदार सरकार' मिलने वाली है।
CM अरविंद केजरीवाल का यह जवाब जयराम ठाकुर की उस टिप्पणी पर पलटवार था जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार का मॉडल हिमाचल प्रदेश में नहीं चलेगा।
जयराम ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "दिल्ली मॉडल मतलब ईमानदार सरकार। जयराम जी का कहना कि हिमाचल प्रदेश में ईमानदार सरकार इसलिए नहीं हो सकती क्योंकि हिमाचल की सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं?" पर यहां सवाल परिस्थितियों का नहीं है, नीयत का है जयराम जी। “आप” की नीयत साफ है। पंजाब और दिल्ली की तरह हिमाचल में भी अब “आप” ईमानदार सरकार देगी।
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब-दिल्ली में आप सरकार का उदाहरण देते हुए कहा की इस पार्टी की नीयत साफ है और जिस तरह आम आदमी पार्टी ने वहां अपनी सरकार बनाई उसी तरह हिमाचल में भी “आप” एक ईमानदार सरकार बनाएगी।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि – हिमाचल प्रदेश में अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। और उनका यह प्रयास चुनावों तक जारी रहेगा। लेकिन जिस दिल्ली मॉडल को वे हिमाचल में लागू करने की बात कर रहे है, वह हिमाचल प्रदेश में स्वीकार्य नहीं है। यहां का सामाजिक और राजनीतिक वातावरण दिल्ली से काफी अलग है। ऐसे में उनकी ये कोशिश यहां सफल नहीं हो पाएगी।