DELHI: नूंह हिंसा पर VHP का प्रदर्शन, बजरंग दल ने दिया साथ, हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत; देखें VIDEO

DELHI: दिल्ली में वीएचपी और बजरंग दल का 23 स्थानों पर प्रदर्शन चल रहा है। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का पढ़ने लगे पाठ।
नूंह हिंसा पर VHP का प्रदर्शन, बजरंग दल ने दिया साथ, हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत
नूंह हिंसा पर VHP का प्रदर्शन, बजरंग दल ने दिया साथ, हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में भड़की हिंसा का असर दिखाई देने लगा है। आज नूंह हिंसा के खिलाफ वीएचपी (VHP) ने देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है।

दिल्ली में वीएचपी और बजरंग दल का 23 स्थानों पर प्रदर्शन चल रहा है। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन बजरंग दल द्वारा किया गया है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली के घोंडा चौक से विरोध करते हुए पैदल आगे बढ़ रहे थे, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने लगे।

दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की सूचना के बाद दिल्ली बॉर्डर वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

VHP ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद दिल्ली में तनाव का माहौल बना हुआ है। नूंह की घटना का जिम्मेदार हरियाणा पुलिस को बताया जा रहा है।

वीएचपी के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है। महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि हिंदू समाज के लोग कब तक चुप रहेंगे।

नूंह हिंसा में 6 की मौत

बता दें कि हरियाणा के नूंह हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 4 आम नागरिक और 2 पुलिस के जवान शामिल हैं।

नूंह हिसां में हरियाणा पुलिस ने अब तक 70 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

नूंह हिंसा पर VHP का प्रदर्शन, बजरंग दल ने दिया साथ, हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत
BOLLYWOOD NEWS: आर्ट डायरेक्टर देसाई ने अपने स्टूडियो में लगाई फांसी, डिजाइन किया था देवदास, जोधा-अकबर का सेट
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com