देश में कई समय से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही थी जिसके चलते कई राज्यों में कोरोना गाइडलाइन में कमी कर दी गई थी। इसी दौरान कई जगहों पर मास्क की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया गया था। पर देश में कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए फिर से मास्क लागाना अनिवार्य कर दिया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के साथ ही पाबंदियों का दौर भी बढ़ गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी (DDMA) ने बुधवार को अपनी बैठक में फैसला लिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली में फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का चालान काटा जाएगा। स्कूल और अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद नहीं होंगे।
DDMA ने कोविड-19 के नए वेरिएंट B. 1.10, B.1.12 के शुरुआती संकेत मिलने के बाद ही यह फैसला लिया।
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है। मंगलवार को दिल्ली में 632 नए मामले सामने आए। जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं सोमवार को यहां कोविड-19 के 501 मामले आये थे, जबकि संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत थी।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में बताया कि इस सप्ताह दिल्ली में ढाई हजार से ज्यादा एक्टिव केस है। वहीं कोरोना की संक्रमण दर भी बढ़कर 3.50 फीसदी पहुंच गई है। ऐसे में दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर कदम उठाने के निर्देश दिए।