Goa Assembly Election 2022 – राहुल गांधी ने किया गोवा के लिए बड़ा ऐलान, सबसे गरीब व्यक्ति को हर महीने देंगे 6 हजार रुपए

चुनाव में हर राज्य में सत्ता धारी पार्टी हो या फिर विपक्ष लोक लुभावने वादों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 40 में से 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी बनी थी, लेकिन वह गोवा में अपनी सरकार नहीं बना पाई
Goa Assembly Election 2022 – राहुल गांधी ने किया गोवा के लिए बड़ा ऐलान, सबसे गरीब व्यक्ति को हर महीने देंगे 6 हजार रुपए
Updated on

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी के कद्दावर नेता राहुल गांधी राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार शाम संकेलिम में एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेकर गोवा के लोगों से कई वादे किए.

राहुल गांधी ने कहा
‘हम गोवा के लोगों के लिए ‘न्याय स्कीम’ लाएंगे. हर महीने 6,000 रुपए गोवा के सबसे गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में डालेंगे. 72,000 रुपए हर साल गरीब व्यक्तियों के खातों में दिए जाएंगे.’

गोवा में 14 फरवरी से वोटिंग होगी और और 10 मार्च को मतगणना की जाएगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘आपने देखा कि कैसे बीजेपी सरकार पर्यटन, COVID-19 और रोजगार में विफल रही. हम दल बदलने वालो को टिकट दलबदलुओं को टिकट नहीं दे रहे हैं, इस बार नए लोगों को टिकट दिया है. गोवा में कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी. लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच है, वोट बर्बाद न करें. हमारा पूरा ध्यान जॉब देने पर होगा. हम जानते है कि रोजगार किस प्रकार से पैदा किया जाता है. कांग्रेस पार्टी इसे समझती है. हमने किया भी है. हम एक बार फिर आपको करके दिखा देंगे.’

कांग्रेस धोखा देने वालों को नहीं देगी टिकट

राहुल गांधी ने कहा इस बार पार्टी ने निर्णय लिया है कि जिन्होंने धोखा दिया है हमारी पार्टी उन्हे टिकट नहीं देगी. इस बार हमने नए लोगों को टिकट दिया है. गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.’ दरअसल, हाल ही में एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि गोवा में बीते पांच साल में लगभग 24 विधायकों ने दल बदले है. जो 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या का 60 प्रतिशत है. यह सूचना ‘एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) की रिपोर्ट में सामने आई.

रिपोर्ट में बताया गया कि 24 विधायकों की सूची में विश्वजीत राणे, सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोपटे के नाम जुड़े नहीं हैं, जिन्होंने 2017 में कांग्रेस विधायकों के रूप में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया और बीजेपी में शामिल हुए और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा. वही दूसरी और कांग्रेस के 10 विधायक 2019 में पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. इनमें नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर भी शामिल थे.

कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी से मिलाया हाथ

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के अन्य विधायकों में जेनिफर मोनसेरेट (तालिगाओ), फ्रांसिस्को सिल्वरिया (सेंट आंद्रे), विल्फ्रेड नाजरेथ मेनिनो डी’सा (नुवेम), फिलिप नेरी रोड्रिग्स (वेलिम), क्लैफसियो डायस (कनकोलिम), नीलकंठ हलर्नकर (टिविम), इसिडोर फर्नांडीस (कैनकोना), एंटोनियो कारानो फर्नांडीस (सेंट क्रूज़), अतानासियो मोनसेरेट शामिल हैं. हाल में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पोंडा से कांग्रेस विधायक रवि नाइक सत्तारूढ़ भगवा पार्टी में शामिल हुए. वही एक अन्य पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता लुइजिन्हो फलेरियो (नावेलिम) ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा.

वर्ष 2017 के चुनावों में, कांग्रेस ने 40 सीटों में से 17 सीटे जीतकर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन सरकार नहीं बना पाई. क्योंकि 13 सीटें जीतने वाली भाजपा ने कुछ निर्दलीय विधायकों और क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Goa Assembly Election 2022 – राहुल गांधी ने किया गोवा के लिए बड़ा ऐलान, सबसे गरीब व्यक्ति को हर महीने देंगे 6 हजार रुपए
UP ELECTION 2022: Asaduddin Owaisi पर हमले के बाद सरकार ने दी Z सुरक्षा,औवेसी ने सुरक्षा लेने से किया इनकार
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com