Gujarat Paper Leak: गुजरात में भी पेपर लीक व्यवस्था वीक, GPSSP सदस्य का खुलासा- ये बाहर के गिरोह का काम

Gujarat Paper Leak: गुजरात में Junior Clerk Exam आज यानि 29 जनवरी को आयोजित होनी थी लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही Paper Leak हो गया। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर नहीं जाने की सूचना दी गई है।
Gujarat Pepar Leak
Gujarat Pepar Leak

आजकल Paper Leak की समस्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। साथ ही यह अब देशव्यापी समस्या में तब्दील हो रही है जिसके शिकार लगातार देश के युवा हो रहे है। राजस्थान के बाद अब गुजरात से पेपर लीक का मामला सामने आया है।

गुजरात में आयोजित होने वाली जूनियर क्लर्क परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। पेपर लीक हेने के कारण परीक्षा रद्द (Gujarat Junior Clerk Exam Canceled) कर दी गई है।

युवाओं की मेहनत पर पानी फिरने के बाद इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वडोदरा पुलिस को युवक के पास से पर्चे की कॉपी मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह परीक्षा आज सुबह 11 बजे आयोजित होनी थी।

Pepar का एक हिस्सा Leak, Exam रद्द

Junior Clerk Exam का Paper Leak होने के बाद गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के सदस्य राधिका कचेरिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पेपर रद्द करने का निर्णय आज सुबह खबर मिलने के बाद लिया गया। राधिका काचेरिया ने बताया कि पेपर का एक हिस्सा लीक हो गया था। मीडिया ने जब व्यवस्था पर सवाल उठाया तो उन्होंने कहा कि पूरे पेपर लीक कांड में गुजरात के बाहर के गिरोह शामिल हैं।

आज सुबह 11 बजे होनी थी परीक्षा

गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि पेपर दोबारा कब आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा 1181 पदों के लिए होनी थी। पेपर रद्द होने की वजह से गुजरात के कुल नौ लाख 53 हजार से ज्यादा युवा अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर गया है। बेरोजगार युवा बहुत परेशान है। यह परीक्षा आज यानी 29 जनवरी को सुबह 11 से 12 बजे के बीच होनी थी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर नहीं जाने की सूचना दी गई है।

Gujarat Pepar Leak
Paper Leak In Rajasthan: भर्ती परीक्षा कराने में अक्षम सिस्टम! परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग बांट देती है पेपर; देखें डाटा

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com