लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से पहले ही बीजेपी की जीत का शुभारंभ हो चूका है। दरअसल पिछले दो-तीन दिनों से सूरत लोकसभा सीट पर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के नामांकन फॉर्म को लेकर बीजेपी की ओर से आपत्ति दर्ज करायी गयी थी।
जिसके बाद, रविवार को जब सुनवाई हुई तो निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को पेश नहीं कर पाए। जिसके चलते चुनाव अधिकारी ने निलेश का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी का फॉर्म रद्द होने के बाद बीएसपी उम्मीदवार प्यारेलाल समेत बाकि सभी निर्दलीयों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है।
इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कोई प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार न होने के कारण उन्हें निर्विरोध घोषित कर दिया गया है और इसी के साथ सूरत लोकसभा चुनाव 2024 में पहली निर्विरोध सीट बन गई है।
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है औऱ पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने जा रहा है।