गृह मंत्री अनिल विज को सांस लेने में तकलीफ, दिल्ली के एम्स में पहुंचे !

अनिल विज एम्स में रूटीन चेकअप होगा
अनिल विज
अनिल विज

डेस्क न्यूज. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इलाज के लिए नई दिल्ली के एम्स पहुंचे हैं। सांस लेने में तकलीफ के चलते वह एम्स पहुंचे हैं। एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया भी उनसे नियमित संपर्क में हैं। डॉ गुलेरिया के सुझाव के बाद वह मंगलवार सुबह अंबाला कैंट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।

हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

अनिल विज एम्स में रूटीन चेकअप होगा

उनका एम्स में रूटीन चेकअप होगा। सांस लेने में लगातार हो रही परेशानी के चलते एम्स के

डॉक्टरों द्वारा कई तरह के टेस्ट किए जाएंगे।

इससे पहले विज को ज्यादा परेशानी होने पर उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था।

उनका ऑक्सीजन लेवल 75 तक पहुंच गया था। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती किया था

और वह कई दिनों तक ऑक्सीजन स्पॉट पर ही रहे।

सांस लेने में तकलीफ, अनिल विज ने इस बारे में की डॉ गुलेरिया से चर्चा 

उन्होंने शनिवार को अंबाला कैंट में 'जनता दरबार' का भी आयोजन किया और

इस दौरान उन्होंने हजारों लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया.

बता दें कि शनिवार को भी उनकी तबीयत में दिक्कत आई थी। वह सोमवार को चंडीगढ़ भी आए थे।

बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। विज ने इस बारे में डॉ गुलेरिया से चर्चा की।

डॉ गुलेरिया के कहने पर वह इलाज के लिए एम्स पहुंचे।

एम्स पहुंचने पर विज के कई तरह के टेस्ट होगें।

अगर विज को अधिक परेशानी नहीं होती हैं तो वे शाम को ही लौट सकते हैं।

अगस्त में ऑक्सीजन के स्तर गिरने के कारण चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया था

इससे पहले हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अगस्त में ऑक्सीजन के स्तर गिरने के कारण चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया था.

स्वास्थ्य संबधित कारणों के चलते वे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में भी शामिल नहीं हो पाए थे.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com