Shraddha Like Murder in Jharkhand: दिलदार अंसारी ने कटर से कर दिए आदिवासी पत्नी के 12 टुकड़े, जानें पूरा मामला

झारखंड के साहेबगंज जिले के बोरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दिलदार अंसारी ने राबिक पहाड़ के 12 टुकड़े काटकर अपने इलाके में कई जगहों पर फेंक दिए। जिसके कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Shraddha Like Murder in Jharkhand: दिलदार अंसारी ने कटर से कर दिए आदिवासी पत्नी के 12 टुकड़े, जानें पूरा मामला
Updated on

देश के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि झारखंड के साहेबगंज जिले से कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है। दरअसल, झारखंड के साहेबगंज जिले के बोरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दिलदार अंसारी ने राबिक पहाड़ के 12 टुकड़े काटकर अपने इलाके में कई जगहों पर फेंक दिए। जिसके कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

कटर से 12 टुकड़ों में काटा

साहिबगंज में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां एक 22 वर्षीय आदिवासी महिला को कटर से 12 टुकड़ों में काटने का मामला सामने आया है। मृतक महिला का नाम रबिका पहाड़िन है। यह महिला बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहने वाली थी। शादी के बाद वह पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला स्थित मकान में रहती थी। पुलिस दिलदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस में मामले की जांच में जुटी

मामला तब सामने आया जब शनिवार को लोगों ने एक कुत्ते को इंसानी मांस का टुकड़ा खाते हुए देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

दिलदार की दूसरी पत्नी थी रबिता

बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय रबिता पहाड़िन के साथ मो. मुस्तकीम के बेटे दिलदार अंसारी का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी की। दिलदार पहले से शादीशुदा था। दिलदार के घरवाले इससे नाखुश थे। घरवालों की नाराजगी के चलते दिलदार रबिता को बोरियो संथाली की हेमंती मुर्मू के घर में रखता था।

उसने यह मकान दो हजार रुपये महीने के किराए पर लिया था। मकान मालकिन हेमंती ने बताया कि दिलदार पहले ही मकान का दो हजार रुपये किराया दे चुका था। युवती उसके घर में पांच-छह दिन ही किराए पर रही। इसके बाद दिलदार के परिजन रबिता पहाड़ीन को अपने घर बेल टोला ले गए।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com