घर के बाहर चुनाव आयोग की टीम देखकर क्यों रो पड़ा 92 वर्षीय बुजुर्ग

लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं 6 चरणों में अभी वोट पड़ना बाकि है। 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों पर 21 राज्यों में मतदान हुआ। ऐसे में चुनाव को लेकर कई किस्से सामने आये, तो चलिए आपको बताते है ऐसे ही कुछ चुनावी किस्सों को, जिसमें चुनाव आयोग ने अहम भूमिका निभाई।
घर के बाहर चुनाव आयोग की टीम देखकर क्यों रो पड़ा 92 वर्षीय बुजुर्ग
घर के बाहर चुनाव आयोग की टीम देखकर क्यों रो पड़ा 92 वर्षीय बुजुर्ग

लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं 6 चरणों में अभी वोट पड़ना बाकि है। 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों पर 21 राज्यों में मतदान हुआ।

ऐसे में चुनाव को लेकर कई किस्से सामने आये, तो चलिए आपको बताते है ऐसे ही कुछ चुनावी किस्सों को, जिसमें चुनाव आयोग ने अहम भूमिका निभाई।

चुनाव आयोग की अनोखी पहल

केरल का एडमालकु्ड्डी एक आदिवासी इलाका है। यहीं के रहने वाले 92 साल के शिवलिंगम जो अक्सर बीमार रहते हैं। इनकी वोट देने की तीव्र इच्छा थी जिसे चुनाव आयोग ने पूरा कर दिया है।

केरल के इडुक्की जिले का एडमालकुड्डी गांव काफी ऊंचाई पर स्थित है जिसका रास्ता जंगलों से होकर जाता है। स्थानीय लोगों और adventurous life पसंद करने वाले लोगों के अलावा यहां कोई शायद ही जाना चाहेगा, हां अगर कोई मज़बूरी हो तो बात अलग है।

अब यहां बात महत्व की है भारत में लोकतंत्र का महत्त्व, जिसमें सबसे एहम भूमिका निभाता है चुनाव आयोग। चुनाव आयोग के 9 कर्मचारी दूर दराज इस इलाके में पहुंचे।

यहां के स्थानीय लोगों का वोट लेने के लिए और इसी दौरान उन्होनें शिवलिंगम का वोट लिया और बस तब ही से इसकी चर्चा चारों तरफ है।

वोट डालते समय नम हुई आंखें

एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवलिंगम ने वोट डालने के अर्जी दी थी और इसी अर्जी को चुनाव आयोग से मंजूरी मिली और उनका वोट लेने के लिए 9 लोगों की स्पेशल टीम तैयार की गई। चुनाव आयोग ने बताया कि जब वो वहां उस व्यक्ति का वोट ले रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू आ गए।

चुनाव आयोग के लिए वहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। चुनाव आयोग ने वोट की महत्ता को समझा और अपनी भूमिका को ध्यान में रखते हुए एडमालकुड्डी गांव में वोट लेने पहुंच गए।

घर के बाहर चुनाव आयोग की टीम देखकर क्यों रो पड़ा 92 वर्षीय बुजुर्ग
Israel-Iran: ईरान समर्थित सैन्य ठिकाने पर पांच बम धमाके, दोनों देशों में बढ़ा तनाव!

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com