Israel-Iran: ईरान समर्थित सैन्य ठिकाने पर पांच बम धमाके, दोनों देशों में बढ़ा तनाव!

ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। शनिवार की तड़के सुबह ईरान समर्थित सैन्य ठिकानों पर पांच धमाके हुए।
Israel-Iran: ईरान समर्थित सैन्य ठिकाने पर पांच बम धमाके, दोनों देशों में बढ़ा तनाव!
Israel-Iran: ईरान समर्थित सैन्य ठिकाने पर पांच बम धमाके, दोनों देशों में बढ़ा तनाव!

ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। शनिवार की तड़के सुबह ईरान समर्थित सैन्य ठिकानों पर पांच धमाके हुए। इस धमाके में तीन लोग घायल हो गए है। हालांकि अभी तक धमाकों तक धमाके की वजह पता नहीं चल पायी है।

इजरायल ने किया पलटवार

बगदाद के दक्षिण में बेबीलोन गवर्नरेट में सुरक्षा समिति के सदस्य मुहन्नाद अल-अनाजी के अनुसार, विस्फोट विशेष रूप से पॉपुलर मोबिलाइजेशन यूनिट्स (पीएमयू) से संबंधित एक जगह पर हुए।

बेबीलोन गवर्नरेट के उत्तर में राजमार्ग पर अल-मशरौ जिले के कलसू सैन्य अड्डे पर हुए धमाकों की जांच चल रही है। ईरान ने इसको लेकर इजरायल को दोषी बताया है। हालांकि इजरायल के अधिकारियों ने इन आरोप को नाकार दिया है।

बता दें कि इजरायल ने ईरान के दूतावास पर हमला कर दिया था। इस हमले में ईरान के दूतावास समेत सात लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था।

ईरान ने इस हमले का आरोप इजरायल पर लगाया था। ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल ने उन पर हमला किया तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे।

इसके बाद बीते दिनों ईरान ने इस्राइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था। हालांकि ये मिसाइलें और ड्रोंन इजरायल की हवाई सुरक्षा को नहीं भेद पाई थीं। हाल ही में इजरायल ने पलटवार किया है।

Israel-Iran: ईरान समर्थित सैन्य ठिकाने पर पांच बम धमाके, दोनों देशों में बढ़ा तनाव!
Amit Shah: 'आरक्षण नीति में कभी छेड़छाड़ नहीं', अमित शाह ने संविधान संशोधन की सभी अटकलों को किया खारिज

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com