Khandwa: हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल को इसरार और मिर्जा की धमकी; कहा- 'जो टांग दी तलवारें, वो फिर उठा लें'

खंडवा में इंस्टाग्राम पर पालीवाल का नाम लेकर गुंडों ने धमकी दी है। हिंदूवादी नेता और महादेवगढ़ के संरक्षक अशोक पालीवाल के समर्थकों ने पुलिस से शिकायत की। इसका वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को 3 मुस्लिम युवकों ने बनाया है।
Khandwa: हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल को इसरार और मिर्जा की धमकी; कहा- 'जो टांग दी तलवारें, वो फिर उठा लें'

खंडवा में इंस्टाग्राम पर पालीवाल का नाम लेकर गुंडों ने धमकी दी है। हिंदूवादी नेता और महादेवगढ़ के संरक्षक अशोक पालीवाल के समर्थकों ने पुलिस से शिकायत की। इसका वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को 3 मुस्लिम युवकों ने बनाया है। इनमें से एक युवक पर हत्या के प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज है।

इसरार और मोनू मिर्जा पर के साथ एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पालीवाल समर्थक व बजरंग दल नेता संकेत जोशी की तहरीर पर थाना मोघाट रोड थाना पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गुलशन नगर निवासी इसू उर्फ इसरार और मोनू मिर्जा पर 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मोनू मिर्जा नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया

संकेत जोशी ने बताया कि वह इंस्टाग्राम चेक कर रहे थे। हिंसा भड़काने वाले वीडियो को मोनू मिर्जा नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया था। वीडियो में मोनू इस्सू और एक अन्य पालीवाल के नाम को धमकी दे रहे है और हथियार उठाने को कह रहा है।

वीडियो में क्या बोला जा रहा है

मत रखो तासुम हमसे, हमारे हमवतनो,
कहो तो अलग रास्ता बना लें,
तेरे जुल्म से ऐसा न हो पालीवाल,
जो टांग दी तलवारें, वो फिर उठा लें।

हाशिम ने मिर्जा और इसु के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया

वहीं मूंदी थाने में भी जितेंद्र दुबे हाशिम पिता एजाज मो. गौरी निवासी एक व्यक्ति ने मुंडी व अन्य पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। दुबे का कहना है कि हाशिम ने मिर्जा और इसु के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आरोपियों के खिलाफ हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया जाए। पुलिस आवेदन की जांच कर रही है।

पालीवाल का सरकार में भी दखल

छह महीने पहले ईद के जुलूस के दौरान खंडवा में सिर कलम करने के नारे लगे थे। इस जुलूस में पालीवाल को धमकी भी दी गई। इसके बाद पालीवाल को एक यूट्यूब न्यूज चैनल के कमेंट बॉक्स में जान से मारने की धमकी दी गई।

इसके बाद से पालीवाल को पुलिस सुरक्षा दी गई है। पालीवाल हिंदूवादी नेता के साथ महादेवगढ़ संरक्षक। उनके हजारों युवा समर्थक हैं। इस वजह से पालीवाल का सरकार में भी दखल है। शहर के एक नामी कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Khandwa: हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल को इसरार और मिर्जा की धमकी; कहा- 'जो टांग दी तलवारें, वो फिर उठा लें'
Rape: 4 लड़कियों ने युवक का किया 'गैंगरेप', जेंडर न्यूट्रल कानून की उठ रहीं मांग

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com