महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 11 सीटें ऐसी थी, जहां हार और जीत के बीच का अंतर हजारों में रहा। एक सीट पर तो प्रत्याशियों की हार और जीत में सिर्फ 4,492 वोटर्स का ही अंतर रहा।
महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर
महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 11 सीटें ऐसी थी जहां हार और जीत के बीच का अंतर हजारों में रहा। एक सीट पर तो प्रत्याशियों की हार और जीत में सिर्फ 4,492 वोटर्स का ही अंतर रहा।

गौरतलब है कि किसी भी लोकसभा सीट पर अक्सर जो हार और जीत का फासला होता है वो लाखों में होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोकसभा की एक सीट पर लगभग 12 से 15 लाख की आबादी होती है लेकिन पिछले चुनावों में कुछ सीटें ऐसी रही जहा वोटों का अंतर एक लाख से भी कम था।

कुछ सीटों पर तो ये अंतर 5 हजार ही रह गया। ऐसा कुल 48 लोकसभा सीटों पर देखने को मिला। चुनाव आयोग के दिए गए डाटा के मुताबिक सबसे कम वोटों का मार्जिन छत्रपति संभाजीनगर लोकसभा सीट पर देखने को मिला था।

इस सीट पर रही कांटे की टक्कर

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने छत्रपति संभाजी नगर लोकसभा सीट से इम्तियाज जलील को अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं बात करें शिवसेना की तो उन्होनें इस सीट से चंद्रकांत खैरे को अपना उम्मीदवार बनाया।

इम्तियाज जलील को 3.89 वोट्स मिले और शिवसेना के उम्मीदवार खैरे को 3.84 लाख वोट मिले थे। इसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन भी चुनावी मैदान में थे, जिन्हें 2.83 वोट्स मिले। इन आंकड़ों से आप समझ ही गए होंगे की जो अंतर रहा वो काफी कम था। इन तीनों उम्मीदवारों के बीच इस लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर रही।

जानें वो लोकसभा सीटें जहां वोट मार्जिन रहा कम
छत्रपति संभाजी नगर सीट पर इम्तियाज ने खैरे को सिर्फ 4,492 वोटों से हराया। एनसीपी (नेशनल कम्युनिस्ट पार्टी ) के सुनीत तटकरे ने शिवसेना के अनंत गीते को रायगढ़ लोकसभा सीट से 31,438 वोटों के अंतर से मात दी।

अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा की नवनीत कौर राणा ने शिवसेना के आनंदराव अदसुल को 36,951 वोटों से हराया। नांदेड़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रतापराव चिखालिखार ने कांग्रेस के अशोक को 40,148 वोटों से हराया।

परभणी लोकसभा सीट से शिव सेना के संजय जाधव ने एनसीपी के जादेश विटेकर को 42,199
से हराया। वहीं चंद्रपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सुरेश धानोरकर ने हंसराज अहिर को 44,763 वोट्स से हराया । गढ़चिरौली चिमूर लोकसभा सीट से भाजपा के अशोक नेटे ने कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. नामदेव उसेंदी को 77,526 वोट्स से हराया।

माधा लोकसभा सीट से भाजपा के रंजीत सिंंघ निंबारकर ने एनसीपी के संजय शिंदे को 85,764 वोट्स से हराया। पालघर लोकसभा सीट पर शिवसेना के राजेंद्र गावित ने बीवीए के बलिराम जाधव को 88,883 वोट्स से हराया।

नंदूरबार लोकसभा सीट पर भाजपा की हीना गावित ने कांग्रेस के केसी पादवी को 95,629 वोट्स से मात दी तो वहीं हाटकांगाले लोकसभा सीट पर शिवसेना के धैर्यशील माने ने राजू शेट्टी को 96,039 वोट्स से मात दी।

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर
पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com