महाराष्ट्र: MLC चुनाव में BJP ने दिया महा विकास अघाड़ी को झटका

नागपुर सीट पर कब्जा तो वहीं अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट छीनी
महाराष्ट्र: MLC चुनाव में BJP ने दिया महा विकास अघाड़ी को झटका
Updated on

महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। यहां 6 सीटों के चुनावों में बीजेपी ने 4 सीटों पर बाजी मारी हैं, जबकि महा विकास अघाड़ी को 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। चुनाव में बीजेपी ने नागपुर सीट पर कब्जा तो जमाया ही वहीं शिवसेना से अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट भी छन ली है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर जीते

बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर सीट से जीत हासिल की है। उन्हें 362 वोट मिले जबकि अघाड़ी के उम्मीदवार मंगेश देशमुख को 186 वोट मिले। बावनकुले ने कहा है कि अघाड़ी को 240 वोट मिले लेकिन उनके उम्मीदवार को सिर्फ 186 वोट मिले। इसके अलावा बीएमसी की दो सीटों के लिए भी चुनाव हुए थे। इसमें शिवसेना और बीजेपी ने एक-एक सीट निर्विरोध जीती है।

जीत से वो दावा झूंटा साबित हुआ जिसमें कहा जा रहा था कि महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियां एक साथ लड़ें तो वे हर चुनाव जीत सकती हैं
इस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी ने अपनी इस जीत के बाद उन दावों को झूंटा साबित कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि यदि महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियां एक साथ लड़ें तो वे हर चुनाव जीत सकती हैं। बता दें कि इन सीटों पर 10 दिसंबर को मतदान हुआ था। अघाड़ी सरकार में शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा शामिल हैं।
महाराष्ट्र: MLC चुनाव में BJP ने दिया महा विकास अघाड़ी को झटका
पीएम मोदी का मुख्यमंत्रियों को गुरुमंत्र: बीजेपी राज्यों के CM से कहा - डवलपमेंट के लिए काशी मॉडल अपनाएं

महाराष्ट्र में बीजेपी नेताओं के सरकार बनाने के दावे

बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हमेशा बयान देती आई है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कुछ दिन पहले कहा था कि बीजेपी मार्च तक महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाएगी, लेकिन एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने इसे खयाली पुलाव बताया था।

महाराष्ट्र: MLC चुनाव में BJP ने दिया महा विकास अघाड़ी को झटका
Lakhimpur खीरी हिंसा: हादसा नहीं, सुनियोजित साजिश थी-SIT

शविसेना और कांग्रेस की मजबूत कड़ी शरद पंवार

इससे पहले केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी सरकार बनाने के दावे करते रहे हैं। लेकिन शिवसेना और कांग्रेस के बीच रांकपा सुप्रीमों शरद पंवार के मजबूती से खड़े होने से ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही जिसमें शिवसेना मुश्किल में आए। बीजेपी की रांकपा नेता अजीत पंवार को अपने खेमें में शामिल कर उपमुख्यमंत्री बनाने की कोशिशों को शरद पंवार की ओर से नाकाम करना जगजाहिर है।

Like and Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com