MH: सियासी संकट के बीच उद्धव ने खेला हिंदुत्व कार्ड, औरंगाबाद हुआ 'संभाजीनगर' और उस्मानाबाद 'धाराशिव'

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार ने एक बड़ा 'हिंदुत्व कार्ड' खेला है। उद्धव सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने को मंजूरी दे दी है।
MH: सियासी संकट के बीच उद्धव ने खेला हिंदुत्व कार्ड, औरंगाबाद हुआ 'संभाजीनगर' और उस्मानाबाद 'धाराशिव'

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार ने एक बड़ा 'हिंदुत्व कार्ड' खेला है। उद्धव सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने को मंजूरी दे दी है।

ये होंगे औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नए नाम

अब से औरंगाबाद को 'संभाजी नगर' और उस्मानाबाद को 'धाराशिव' के नाम से जाना जाएगा। शिवसेना लंबे समय से औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने की मांग कर रही थी। शिवसेना और उद्धव ठाकरे अक्सर औरंगाबाद को संभाजी नगर कहकर संबोधित करते थे। वहीं, उस्मानाबाद का नाम भी शिवसेना ने धाराशिव के लिए मांगा था।

MH: सियासी संकट के बीच उद्धव ने खेला हिंदुत्व कार्ड, औरंगाबाद हुआ 'संभाजीनगर' और उस्मानाबाद 'धाराशिव'
असदुद्दीन ओवैसी ने उदयपुर में हुई हत्या को बताया राजस्थान पुलिस की नाकामी, कहा हत्या को रोका जा सकता था

शिवसेना को नहीं मिला था कांग्रेस का समर्थन

बता दें कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के बाद शिवसेना की इन दोनों बातों को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिल रहा था। कांग्रेस अक्सर औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने पर आपत्ति जताती थी।

लेकिन अब जब महाराष्ट्र में सियासी संकट चल रहा है और उद्धव ठाकरे पर हिंदुत्व को दरकिनार करने का आरोप लग रहा है, ऐसे में सरकार ने इन दोनों जगहों के नाम बदलने की मंजूरी दे दी है।

MH: सियासी संकट के बीच उद्धव ने खेला हिंदुत्व कार्ड, औरंगाबाद हुआ 'संभाजीनगर' और उस्मानाबाद 'धाराशिव'
शिंदे गुट को कोर्ट से राहत, अयोग्यता नोटिस का जबाब देने के लिए मिले 14 दिन, खेमें ने बताई बॉम्बे कोर्ट में अर्जी ना करने की वजह

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com