खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पंजाब में एक बार फिर बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है। इसको लेकर खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों के मुताबिक हमेशा की तरह पाकिस्तान की ओर से सरहद पार से साजिश रची जा रही है। नए साल के मौके पर पाकिस्तान द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने एक बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी करते हुए कहा, 'पंजाब में पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से जुड़े कुछ आतंकी मौजूद हैं। इसके साथ ही यहां स्लीपर सेल मॉड्यूल भी मौजूद है। थाने को निशाना बना सकता है। इसके लिए मोहाली के एक थाने की रेकी की गई है। साथ ही थाने पर आरपीजी से हमला करने की भी साजिश रची जा रही है।
एजेंसियों ने पहले पंजाब पुलिस को सूचित किया था कि "राज्य में हमलों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से चार से पांच रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) भेजे गए थे।" इनमें से नौ मई 2022 की रात मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला किया गया।
वहीं मंगलवार को आतंकी लखबीर लंदा के एक सबमॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन गुर्गों के पास से एक आरपीजी बरामद किया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अभी भी एक-दो आरपीजी कहीं छिपाकर रखे गए हैं। इसलिए हमले की आशंका बढ़ जाती है।
इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साजिश का खुलासा किया था। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था कि आतंकियों के निशाने पर स्थानीय नेता, पूर्व सैनिक, गैर कश्मीरी, सरकारी वाहन हैं। इसके लिए लश्कर के दो आतंकियों को जिम्मेदारी दी गई है, जो पाकिस्तानी भी हो सकते हैं।