Punjab: राष्ट्रपति दौरे से पहले अमृतसर में लगे खालिस्तानी बैनर; लिखा- 'खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं'

Punjab: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पंजाब दौरे से ठीक पहले अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) के बाहर खालिस्तानी नारे लिखे हुए मिले। राष्ट्रपति के दौरे से ठीक पहले इस तरह नारे लिखे जाने की घटना से हड़कंप मच गया।
Punjab: राष्ट्रपति दौरे से पहले अमृतसर में लगे खालिस्तानी बैनर; लिखा- 'खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं'

Punjab: गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पंजाब दौरे से ठीक पहले अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) के बाहर खालिस्तानी नारे लिखे हुए मिले।

राष्ट्रपति आज 4 घंटे के अमृतसर दौरे पर हैं। उनके विजिट से पहले इस तरह नारे लिखे जाने की घटना से हड़कंप मच गया। खालिस्तानी नारों से जुड़ी सूचना मिलते ही अमृतसर जिला प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फानन में नारे लिखे हुए बैनर उतरवा दिए।

अमेरिका में बैठे आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस घटना कि जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी किया। साथ ही पन्नू ने 15 से 17 मार्च तक अमृतसर से लेकर बठिंडा तक रेलवे लाइन बाधित करने की धमकी भी दी है।

GNDU में होनी है G20 बैठक

अगले हफ्ते G20 देशों के डेलिगेट्स की मीटिंग अमृतसर के GNDU में ही होने वाली हैं। ऐसे में हैरानी वाली बात है कि अतिसंवेदनशील स्पॉट के बाहर खालिस्तानी नारों वाले बैनर लगा दिए गए और पुलिस-प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।

Punjab: राष्ट्रपति दौरे से पहले अमृतसर में लगे खालिस्तानी बैनर; लिखा- 'खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं'
AAP के राज में बेकाबू पंजाब! खालिस्तानियों के आगे झुकी पुलिस, जानें क्यों?

लिखा- G20 का खालिस्तान में वेलकम

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) के बाहर खालिस्तान के समर्थन वाले नारे लिखे बैनर लगे मिले। बैनरों पर 'G20 का खालिस्तान में वेलकम' और 'खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं है' लिखा था।

अमृतसर बना 'नो फ्लाई जोन'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्लेन आज दोपहर 12 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंच गया। राष्ट्रपति गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के अलावा जलियांवाला बाग, दुर्ग्याणा मंदिर और रामतीर्थ जाएंगी। उनके दौरे को देखते हुए 4 घंटे के लिए अमृतसर ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है। इस दौरान सिर्फ लंदन और बर्मिंघम की दो पूर्व निधार्रित इंटरनेशनल फ्लाइट्स ही अमृतसर एयरपोर्ट से टेकऑफ करेंगी।

Punjab: राष्ट्रपति दौरे से पहले अमृतसर में लगे खालिस्तानी बैनर; लिखा- 'खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं'
AAP का खालिस्तानी कनेक्शन उजागर, चुनाव पूर्व ही जुड़ चुके थे तार! जानें पूरा मामला
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com