अंतिम सफर पर Sidhu Moose Wala: विदाई देने जुटे हजारों फैंस, उनके पसंदीदा 5911 ट्रैक्टर पर निकलेगी शवयात्रा

मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके फेवरेट 5911 ट्रैक्टर पर निकाली जाएगी। मूसेवाला ने अपने कई पंजाबी गीतों में इस ट्रैक्टर का जिक्र किया है। इसे मोडिफाई करवाकर भी उन्होंने घर में रखा हुआ था।
अंतिम सफर पर Sidhu Moose Wala: विदाई देने जुटे हजारों फैंस, उनके पसंदीदा 5911 ट्रैक्टर पर निकलेगी शवयात्रा
Updated on
Sidhu Moose Wala last rites : पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला अपने अंतिम सफर पर हैं। पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मौके पर प्रशंसकों की भारी भीड़ अपने चहेते स्टार की एक झलक देखने के लिए पहुंची हुई है। आज दोपहर 12 बजे मूसेवाला का अंतिम संस्कार होगा। इसी बीच डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट के जो खुलासे किए हैं वह बेहद ही डरावने हैं।
मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके फेवरेट 5911 ट्रैक्टर पर निकाली जाएगी। मूसेवाला ने अपने कई पंजाबी गीतों में इस ट्रैक्टर का जिक्र किया है। इसे मोडिफाई करवाकर भी उन्होंने घर में रखा हुआ था।
मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके फेवरेट 5911 ट्रैक्टर पर निकाली जाएगी।
मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके फेवरेट 5911 ट्रैक्टर पर निकाली जाएगी। Photo |Birring Productions

24 गोलियां शरीर के पार हुई -सिर की हड्डी में भी मिली गोली

अंतिम सफर पर Sidhu Moose Wala: विदाई देने जुटे हजारों फैंस, उनके पसंदीदा 5911 ट्रैक्टर पर निकलेगी शवयात्रा
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के दूसरे गायकों की दुविधा? खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस फिर एक्टिव, सिंगर्स से मांगा सपोर्ट
पांच डॉक्टरों के पैनल ने सोमवार रात को सिद्धू मूसेवाला के शव का पोस्टमॉर्टम किया था। हालांकि अभी तक डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट किसी को नहीं बताई है। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक, बॉडी से करीब 24 गोलियां को निशान मिले हैं, जो आर-पार हो गई थीं। एक गोली खोपड़ी की हड्डी में फंसी थी। जिसे निकाला गया।

मूसे वाला का ये वीडियो खेत में खाना खाते हुए का अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

छलनी हुआ था शरीर, सिर-फेफड़े और लीवर में धंसी मिली गोलियां

जांच के मुताबिक, हमलावरों ने मूसेवाला पर करीब 30 राउंड फायर किए थे। जिसमें उनके सिर, पैर, छाती और पेट को बुरी तरह से गोलियों से छलनी किया गया था। बताया जाता है कि सिंगर की मौत उन तीन गोलियों से हुई है, जो एक सिर और बाएं फेफड़े व लीवर में लगीं। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों की पैनल ने शरीर से बहुत ज्यादा खून बहना भी मौत का एक कारण माना है।
अंतिम सफर पर Sidhu Moose Wala: विदाई देने जुटे हजारों फैंस, उनके पसंदीदा 5911 ट्रैक्टर पर निकलेगी शवयात्रा
मूसेवाला ने पहले ही दे दिया था मौत का साइन इंडिकेशन '295 लगेगी' 29 तारीख 5वां महीना और थार में जिंदगी की 'LAST RIDE'

हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे इस मामले की जांच

मीडिया में आई खबरों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद विसरा के नमूने सुरक्षित रख लिए गए हैं। उनको आगे की जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं कल तक मूसेवाला के परिजन मूसेवाला नहीं कराना चाहते थे, वह बिना पीएम के ही शव को लेने की जिद पर अड़े रहे।
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मांग की थी इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के जज की अगुवाई में कराई जाए और सीबीआई भी इसकी जांच करे।
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मांग की थी इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के जज की अगुवाई में कराई जाए और सीबीआई भी इसकी जांच करे।
अंतिम सफर पर Sidhu Moose Wala: विदाई देने जुटे हजारों फैंस, उनके पसंदीदा 5911 ट्रैक्टर पर निकलेगी शवयात्रा
Sidhu Moosewala Murder: ये पहला अटैक नहीं था, कनाडा में भी हो चुकी थी मारने की कोशिश‚ लेकिन चूक गए थे गैंगस्टर
हालांकि पुलिस के काफी समझाने के बाद बॉडी पीएम के लिए भेजी गई थी। वहीं मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मांग की थी इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के जज की अगुवाई में कराई जाए और सीबीआई भी इसकी जांच करे। पंजाब सरकार ने आदेश दिया है कि अब मूसेवाला हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे। पंजाब के गृह सचिव अनुराग वर्मा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिख दिया है।
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com