
नागौर संवाददाता केशा राम गढ़वार की रिपोर्ट. नागौर के मकराना कस्बे में बुधवार देर रात्रि डिस्कॉम टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। डिस्कॉम टीम ने चार मोहल्लों में11 उपभोक्ताओं के खिलाफ अवैध विद्युत कनेक्शन पर कार्रवाई करते हुए 7 मीटर उतारे, साथ ही इन उपभोक्ताओं से हर्जाने के रुप में 7 लाख 77 हजार 256 रुपए भी वसूले।