REET Paper Leak के आरोपी के साथ दिखे कांग्रेस के चौहटन विधायक पद्मराम मेघवाल सवालों से घिरे

एक बार फिर रीट भर्ती (REET Paper Leak) परीक्षा के पेपर लीक मामले में भाजपा ने चौहटन विधायक पद्मराम मेघवाल से पूछताछ करने की मांग की हैं
REET Paper Leak के आरोपी के साथ दिखे कांग्रेस के चौहटन विधायक पद्मराम मेघवाल सवालों से घिरे

REET Paper Leak मामले में एसओजी लगातार जांच कर गिरफ्तारी कर रही है। इसलिए राजस्थान बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन किया है। अब एक बार फिर REET भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भाजपा ने चौहटन विधायक पद्मराम मेघवाल से पूछताछ करने की मांग की हैं। दरअसल होली स्नेह सभा में चौहटन विधायक पद्मराम मेघवाल और रीत पेपर लीक के आरोपी भजनलाल एक साथ नजर आए।

विधायक पद्मराम मेघवाल अब सवालों से घिरे

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद विधायक पद्मराम मेघवाल अब सवालों से घिरे नजर आ रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि REET परीक्षा में धांधली में कांग्रेस सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। पेपर लीक मामले में आरोपी भजन लाल और चौहटन विधायक पद्माराम जिस तरह एक साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस विधायक पद्माराम की भूमिका की भी एसओजी से जांच होनी चाहिए। कहीं न कहीं विधायक पद्मा राम पेपर लीक मामले में शामिल नहीं हैं।

राजस्थान में REET पेपर लीक विवाद कम नहीं हो रहा

आपको बता दें कि राजस्थान में रीट पेपर लीक विवाद कम नहीं हो रहा है। रीट लेवल -2 परीक्षा रद्द कर दी गई है। विधायक पद्मराम मेघवाल के धुलंडी स्थित आवास के रीट मामले में जमानत पर रिहा हुए आरोपी भजनलाल की हाजिरी कई सवाल खड़े कर रही है। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर बीजेपी अब कांग्रेस का घेराव कर रही है और पद्मराम मेघवाल की भूमिका की जांच की मांग कर रही है। मामले की तस्वीर उपेन यादव ने भी शेयर की थी।

REET Paper Leak के आरोपी के साथ दिखे कांग्रेस के चौहटन विधायक पद्मराम मेघवाल सवालों से घिरे
प्रवेश द्वार पर 'राम दरबार' की मूर्ति तोड़े जाने पर हंगामा, हिंदू संगठन सरकार की कार्य प्रणाली पर भड़के

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com