PWD की बेशकीमती जमीन पर गैर कानूनी निर्माण पर किया पाबंद, फिर भी अतिक्रमियों के हौसले बुलंद

बहरोड़ के नारनोल रोड पर झारोड़ा गांव में सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण का मामला।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों ने गैरकानूनी तौर पर कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों ने गैरकानूनी तौर पर कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

Updated on

नारनोल रोड पर झारोड़ा गांव में सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों ने गैरकानूनी तौर पर कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिसे लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने अतिक्रमियों को पाबंद किया।

इस दौरान अतिक्रमियों तुरंत प्रभाव से गैर कानूनी रूप से निर्माण कार्य बंद कराने की बात कही। थानाधिकारी सुणीलाल मीणा के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता शालिनी यादव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि झारोड़ा गांव के ​कुछ लोगों की ओर से पैमाइश शुदा बेशकमीती जमीन पर अतिक्रमण कर चार दीवारी का निर्माण किया जा रहा है। जानकारी में ये भी बताया जा रहा है कि इस अतिक्रमण में स्थानीय विधायक की भी मिलीभगत है।

शिकायत में शालीनी यादव ने बताया था कि अतिक्रमियों के गैर कानूनी कार्य को रोका जाए क्योंकि 17 जनवरी को ही इस बेशकीमती जमीन की पैमाइश बहरोड़ तहसीलदार की ओर से की गई थी। वहीं सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियंता वृत अलवर संगीत कुमार की ओर से भी झारोड़ा गांव में विभाग की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर कार्रवाई करने के​ लिए अधिशासी अभियंता बहरोड़ को पत्र लिखा गया था।

इधर मामले को लेकर जब स्थानीय एक्सईएन होती लाल से बात की गई तो उनका कहना था कि अतिक्रमण पर कार्रवाइ करने को लेकर सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियंता वृत अलवर संगीत कुमार को पत्र लिख कर सूचित कर दिया गया है। जब एक्सईएन से इस मामले में स्थानीय विधायक की भूमिका के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।

कोई भी रसूखदार हो नियमानुसार निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी

इस संबंध में जब सार्वजनिक निर्माण के अधीक्षण अभियंता वृत अलवर संगीत कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के पॉवर ​तहसीलदार को होती हैं। हमको जैसे ही पता लगा हमारे एफआईआर डिपार्टमेंट ने एसडीएम को लिखित में सूचित किया। जमीन की पैमाइश कराई गई।

पैमाईश में ये साबित हो गया कि ये पीडब्ल्यूडी की लैंड है। इसके बाद हमने डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन को सूचित कर दिया। वहीं एसपी को सूचित कर दिया है और थाने में भी ​इसकी शिकायत कर दी है। कलेक्टर को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है और अतिक्रमियों को नोटिस भी इश्यू हो गए हैं। इसमें चाहे किसी भी

राजनीति से जुड़े रसूखदार की मिलीभगत हो... चाहे वो कोई भी हो आगे की कार्रवाई में तीन से चार दिन के भीतर संबंधित अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

<div class="paragraphs"><p>सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों ने गैरकानूनी तौर पर कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया।</p></div>
देखें VIRAL VIDEO: रिपब्लिक परेड रिहर्सल में भारतीय नौसेना बैंड ने बजाया 'मोनिका.. ओ माय डार्लिंग' साॅन्ग‚ जम के थिरके जवान
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com