Karauli Police का “Operation Guardian” नाकाम, बदमाश हथियारों के साथ दे रहे धमकी

Karauli Police युवाओं में नैतिकता का पाठ पढ़ाने के लिए “Operation Guardian” चला रही है लेकिन वहीं पुलिस जीशान खान जैसे युवाओं को सोशल मीडिया पर धमकीभरे संदेशों और हथियारों के साथ फोटो डालने से नहीं रोक पा रही है।
Karauli News: “Operation Guardian”
Karauli News: “Operation Guardian”

युवा वर्ग सोशल मीडिया पर अपनी शान और रुतबा दिखाने के लिए लगातार हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करते नजर आते है। यह युवा वर्ग के लिए ट्रेंड बन गया है लेकिन हथियारों के साथ फोटो डालने वाले युवा भूल जाते है कि यह उनके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है।

ऐसा ही एक मामला करौली जिले से सामने आया है जहां जीशान खान नाम का व्यक्ति सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालता है साथ ही धमकाने वाला संदेश लिखता है।

20 जनवरी को Karauli Police की ओर से फेसबुक पर एक पोस्ट की जाती है जिसमें साफ लिखा होता है कि सोशल मीडिया पर अपराधिक गतिविधियां करने वाले युवाओं को नैतिकता और सदाचार के मार्ग पर लाने के लिए “Operation Guardian” चलाया जा रहा है लेकिन Karauli Police की ओर से कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है।

Karauli News: “Operation Guardian”
Karauli News: “Operation Guardian”

पुलिस के “Operation Guardian” की उड़ रही धज्जियां

Karauli Police की ओर से “Operation Guardian” चलाये जाने के वाबजूद किसी व्यक्ति का सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालना karauli कानून व्यवस्था की धज्जियां उडाता है। जीशान खान नाम के व्यक्ति ने सरेआम हथियारों के साथ पोस्ट करते हुए धमकाने वाला संदेश लिखा कि तबाह कर दी जाएगी वह जिंदगी...जो मेरे रास्ते में तकलीफ देगी

Karauli News: “Operation Guardian”
Karauli News: “Operation Guardian”

किसका संरक्षण, कहां से मिलता है हौंसला

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ सरेआम धमकी देने वाला शख्स जीशान खान करौली की राजनीतिक गतिविधियों में सम्मिलित होता रहता है। आयें दिन जीशान करौली विधायक लाखन सिंह और सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हाजी रूखसार अहमद के साथ नजर आता है। जिसका साक्ष्य आप फोटो में देख सकते है।

Karauli News: “Operation Guardian”
Karauli News: “Operation Guardian”

क्या है Karauli Police का “Operation Guardian” ?

Karauli Police की ओर से सोशल मीडिया पर गैंगस्टरर्स पर कड़ी नजर रखने के लिए “Operation Guardian” चलाया जा रहा है। Karauli पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपराधिक और गैंगस्टरर्स का महिमामंडल करने वाले प्रोफाइल और पेज से प्रभावित होकर युवा नैतिकता और सदाचार के मार्ग से भटक रहा है। इस ओर कार्यवाही हेतु “Operation Guardian” चलाया जा रहा है।

लेकिन क्या Karauli Police की ओर से चलाये जाने वाला “Operation Guardian” सही मायने में काम कर रहा है?

इससे पहले भी Since Independence ने करौली के मण्डरायल के कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष की ओर से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ- साथ धमकीभरा संदेश पोस्ट करने के मामले में खबर को उजागर किया था। जिस पर Karauli Police ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

पढ़े...पूरी खबर

Karauli News: “Operation Guardian”
Rajasthan: करौली में छात्रसंघ अध्यक्ष की धमकी, हथियार प्रदर्शन कर लिखा- '...खेल बड़ा होगा'

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com