Rajasthan: REET परीक्षा से पूर्व जोधपुर में 34 पुलिस हिरासत में, पुलिस ने लीक की खबर को बताया अफवाह

REET Mains 2023: जोधपुर पुलिस ने बनाड़ रोड पर स्थित मैरिज गार्डन में रेड के दौरान 34 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि बाद में राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पेपर आउट मात्र एक अफवाह है।
Rajasthan: REET परीक्षा से पूर्व जोधपुर में 34 पुलिस हिरासत में, पुलिस ने लीक की खबर को बताया अफवाह
Photo Credit- Since Independence/ Abhinav Singh
Updated on

REET Mains 2023: राजस्थान में एक बार फिर REET पेपर लीक होने की खबरें सामने आ रही है। जोधपुर पुलिस ने बनाड़ रोड पर स्थित मैरिज गार्डन में रेड के दौरान 34 लोगों को हिरासत में लिया है।

मैरिज गार्डन के कमरों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र हल करवाया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने पेपर लीक होने या प्रश्न पत्र से मिलान होने से इनकार किया है।

Rajasthan: REET परीक्षा से पूर्व जोधपुर में 34 पुलिस हिरासत में, पुलिस ने लीक की खबर को बताया अफवाह
Rajasthan: अब REET Paper लीक होने की खबर! परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र हल करते 7 संग्दिध पकड़े

परिजनों के हंगामें पर पुलिस ने की समझाइश

REET Mains 2023: इसके पहले जोधपुर पुलिस आयुक्तालय के मंडोर थानाधिकारी मनीष देव ने सात संग्दिध परीक्षार्थियों को पकड़ा था। जिन्हें बालसमंद स्कूल में कुछ परीक्षार्थियों को पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केंद्र पर लाया गया।

जिसके बाद से स्कूल के बाहर खड़े कुछ परीक्षार्थियों के परिजनों ने हंगामा किया। इस पर परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने समझाइश की।

हालांकि जोधपुर पुलिस ने REET पेपर लीक की आशंका जताई थी लेकिन अब राजस्थान पुलिस ने ट्ववीट करते हुए बताया कि रीट मुख्य परीक्षा 2023 के पेपर लीक होने की मात्र एक अफवाह है। जोधपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संग्दिध को पकड़ लिया था। इसके साथ ही अफवाह फैलाने वालों लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Rajasthan: REET परीक्षा से पूर्व जोधपुर में 34 पुलिस हिरासत में, पुलिस ने लीक की खबर को बताया अफवाह
Rajasthan: अब REET Paper लीक होने की खबर! परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र हल करते 7 संग्दिध पकड़े
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com