देखें VIDEO: भूकंप के झटके से थर्राया सीकर और जयपुर, 3.8 रही भूकम्प की तीव्रता

आज जिस तरह के भूकंप के झटके महसूस किए गए, पहले कभी महसूस नहीं किए। जहां भूकंप के साथ कंपन हुआ, उसके साथ तेज आवाज भी सुनाई दी
देखें VIDEO: भूकंप के झटके से थर्राया सीकर और जयपुर, 3.8 रही भूकम्प की तीव्रता

देखें VIDEO: भूकंप के झटके से थर्राया सीकर और जयपुर, 3.8 रही भूकम्प की तीव्रता

Updated on

राजस्थान के सीकर में तड़के भूकंप के तेज झटके आए हैं। भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल गया। सुबह 8:01 बजे तेज गर्जना के साथ अचानक भूकंप आया। तेज झटके के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का प्रभाव जयपुर में भी महसूस किया गया।

भूकंप के साथ कंपन और तेज आवाज

मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। यह जमीन से 5 किमी नीचे आया और इसका केंद्र सीकर का देवगढ़ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज जिस तरह के भूकंप के झटके महसूस किए गए, पहले कभी महसूस नहीं किए। जहां भूकंप के साथ कंपन हुआ, उसके साथ तेज आवाज भी सुनाई दी।

काफी देर तक लोग अपने घरों के बाहर खड़े रहे

सुबह अचानक आए भूकंप के झटके के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। साथ ही पड़ोसियों को भी बाहर निकाला। काफी देर तक लोग अपने घरों के बाहर खड़े रहे। इसके साथ ही लोग परिचितों को फोन कर भूकंप के बारे में पूछते रहे।

<div class="paragraphs"><p>देखें VIDEO: भूकंप के झटके से थर्राया सीकर और जयपुर, 3.8 रही भूकम्प की तीव्रता</p></div>
RAS की मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग, RPSC के बाहर धरने की घोषणा
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com