
VIRAL VIDEO: डिलीवरी ब्वाय को काम करने से मना करने के कारण इन लोगों में कहासुनी हो गई जिसके बाद बीच सड़क में हेलमेट, बेल्ट और डंडे चलने लगे।
कानपुर के नौबस्ता में मामूली कहासुनी के बाद लात-घूंसे चलने लगे। ऑन लाइन मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी ब्वाॅय के दो गुटों में कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद वहाँ माहौल खराब हो गया। बीच सड़क मारपीट देखकर वहाँ लोग एकत्रित हो गए।
कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद मारपीट का वीडियो वायरल हो गया।
विराट नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि किदवईनगर वाई ब्लाक में ब्लिंकिट कंपनी का स्टोर है जिसमें 2 डिलीवरी ब्वाय काफी समय से काम कर रहे थे।
वहीं, बीच सड़क पर मारपीट देखकर सड़क पर जाम लग गया। लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
विराटनगर चौकी प्रभारी ने बताया कि 4 लोगों को शांति भंग के कारण हिरासत में ले लिया गया है।