
2024 जनवरी में अयोध्या के अंदर राममंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। देश के PM नरेंद्र मोदी समेत बड़े नेता और VVIP इकठ्ठा होंगे।
हालांकि, ATS को अयोध्या के आसपास के जिलों से लगातार ISI आतंकी, एजेंट्स और स्लीपर सेल मेंबर्स की गिरफ्तारी ने देश की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था। इसके बाद से ATS ने अयोध्या के पास से 7 जिलों में 15 एजेंट और स्लीपर सेल को पकड़ा है।
2020 में बलरामपुर से एक आतंकी
2021 में लखनऊ से कुल 4 आतंकी
2021 में ही रायबरेली, प्रयागराज और बहराइच से 3 आतंकी
2022 में गोरखपुर से एक आतंकी
2023 में गोंडा से 5 आतंकी, गोरखपुर से एक आतंकी
यूपी ATS को छानबीन में पता चला है कि इन सभी आतंकियों को बाबरी मस्जिद के नाम पर भड़काया गया था। सवाल यही है कि क्या अयोध्या और राम मंदिर पर अभी भी आतंकी खतरा मंडरा रहा है।
चलिये जानते हैं आतंकियों के बारे में
आरोप: हिजबुल मुजाहिदीन, अलकायदा से कनेक्शन
पूरा मामला :- यूपी ATS ने सद्दाम शेख को 2 जुलाई को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। इसी दिन सद्दाम शेख के साथी रिजवान को जम्मू-कश्मीर से अरेस्ट किया था। सद्दाम शेख का घर गोंडा में पठानपुरवा गांव में है।
सद्दाम की पत्नी रूबीना ने बताया कि सद्दाम पहले हिंदू था। सद्दाम का नाम पहले रंजीत सिंह था। सद्दाम 15 साल पहले पठानपुरवा आया था।
ATS ने बताया कि 1999 में सद्दाम के साथ पढ़ने वाले आसिफ के पिता ने उसका धर्मांतरण करा दिया था। इसके बाद रंजीत सिंह को सद्दाम शेख नाम मिला था।
आरोप: ISI एजेंट बन गोपनीय सूचनाएं भेजीं
पूरा मामला :- गोंडा के दीनपुरवा गांव में रहने वाला मोहम्मद रईस, मुंबई में पुताई और मजदूरी का काम करता था। दीनपुरवा गांव में पेट्रोल पंप के बगल में मोहम्मद रईस का घर है।
10वीं में मोहम्मद रईस के 73% मार्क्स आए थे। मार्कशीट के हिसाब से मोहम्मद रईस की उम्र 26 साल है। पाकिस्तान में मोहम्मद रईस की माँ की ननद रहती है, लेकिन मोहम्मद रईस का परिवार या रईस कभी पाकिस्तान नहीं गए।
आरोप: ISI एजेंट
पूरा मामला :- मोहम्मद रईस के घर से 500 मीटर की दूरी पर मुकीम का घर है। मोहम्मद रईस ने मुकीम को फंसा दिया है।
आरोप: ISI एजेंट, टेरर फंडिंग
पूरा मामला :- तरबगंज तहसील में मोहम्मद रईस के घर से 30 किमी दूर चौथे आरोपी सलमान सिद्दीकी का घर है। 18 जुलाई को सलमान सिद्दीकी को UP ATS ने गिरफ्तार किया था।
सलमान सिद्दीकी को ATS ने जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया था।
ATS के बड़े अफसर ने कहा, सद्दाम आतंकी है और बाकी तीनों ISI के एजेंट हैं। इन सभी आरोपियों को बाबरी मस्जिद के नाम पर भड़काया गया था।
UP ATS के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘2005 में भी अयोध्या पर हमला हुआ था। तब सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया और 4 गिरफ्तार हुए थे। उस केस की जांच में हमारे सामने आया था कि ये सभी आतंकी नेपाल के रास्ते अयोध्या के पास अंबेडकरनगर पहुंचे थे और वहीं रहकर उन्होंने अयोध्या की रेकी की थी।’
अधिकारी बताते हैं, आतंकी संगठनों के निशाने पर अयोध्या है लेकिन, वे आस-पास के जिलों बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, गोरखपुर और अंबेडकरनगर में घुसपैठ कर रहे हैं। 2019 के बाद से अयोध्या के नजदीकी जिलों में लगातार ISI एजेंट मिल रहे हैं।
UP ATS ने गोरखपुर से 6 जुलाई को तारिक अतहर को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि तारिक अतहर ISIS से प्रभावित था और उसे ISIS के आतंकी और बंदूकें प्रभावित करती हैं।
गोरखपुर, बलरामपुर, प्रयागराज, रायबरेली, गोंडा, बहराइच, और लखनऊ भी उस लिस्ट में शामिल हैं, जहां से लगातार ISI आतंकी, एजेंट और स्लीपर सेल से जुड़े लोग गिरफ्तार हो रहे हैं। UP ATS इन सभी इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं। ATS अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी की ISI और आतंकी संगठनों के निशाने पर अयोध्या में होने वाला कार्यक्रम है।