धाम पर पूजन से पहले पीएम मोदी ने गंगा में स्नान किया और बाबा को अर्पण करने के लिए जल लेकर बाबा का अभिषेक किया। फिर श्रमिकों पर पुष्प वर्षा कर उनके श्रम को नमन किया।

धाम पर पूजन से पहले पीएम मोदी ने गंगा में स्नान किया और बाबा को अर्पण करने के लिए जल लेकर बाबा का अभिषेक किया। फिर श्रमिकों पर पुष्प वर्षा कर उनके श्रम को नमन किया।

Live Updates | Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: PM मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण

पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम का लोकापर्ण करने के लिए पहुंच चुके हैं। मोदी करीब 11 बजे काशी पहुंचे। वहां सबसे पहले काल भैरव मंदिर में पूजा की। इसके बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट रवाना हुए। यहां से मोदी क्रूज में बैठकर बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे। धाम पर पूजन से पहले पीएम मोदी ने गंगा में स्नान किया और बाबा को अर्पण करने के लिए जल लिया।
मैं हर भारतीय को भगवान का अंश मानता हूं, देश के लिए बाबा की पवित्र धरती से तीन संकल्प चाहता हूं। उन्होंने स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास जैसे 3 संकल्प मांगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रोमानिया से भी आए श्रद्धालुगण
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता को देखने के लिए रोमानिया और रूस से सैलानी पहुंचे। रोमानिया की रहने वाली कैमेलिया अपने दोस्तों के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंची हैं। उनका कहना है कि उन्हें वाराणसी से प्यार है। उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश करने के लिए उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री का पूरा काशी विश्वनाथ धाम का दौरा LIVE के माध्यम से यहां देखिए।

श्रमिकों पर पीएम मोदी ने पुष्प वर्षा कर उनके कर्म को प्रणाम किया

पीएम मोदी जब खिड़किया घाट से ललिता घाट जा रहे थे तो रास्ते भर लोग उन पर फूल बरसा रहे थे। इस दौरान कुछ लोग माला पहनाकर पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें देखकर पीएम मोदी ने अपनी कार रोक ली। इसके बाद एक बुजुर्ग ने पीएम मोदी को माला पहनाई। बाबा के जलाभिषेक के बाद मोदी ने श्रमिक वर्ग का फूलों से स्वागत कर उनके कर्म को प्रणाम किया।

<div class="paragraphs"><p>पीएम मोदी ने</p><p>आयोजन के बाद श्रमिकों के साथ सामूहिक भोज किया।</p></div>

पीएम मोदी ने

आयोजन के बाद श्रमिकों के साथ सामूहिक भोज किया।

फोटो - ANI

'हम बाबा विश्वनाथ दरबार से देश-दुनिया के उन श्रद्धालु जनन के प्रणाम करत हैं, जो इस अवसर के साक्षी बनत हन। काशीवासियन का प्रणाम जिनके सहयोग से ई घड़ी आयल है। आप सब लोगन के बहुत-बहुत बधाई हौ। जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है। एक अलौकिक ऊर्जा हमारी अंतरआत्मा को जाग्रत कर देती है। आपको इस चिरचैतन्य काशी की चेतना में अलग ही स्पंदन है। एक अलग आभा है। आज बनारस के संकल्पों में अलग ही सामर्थ्य दिख रहा है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

<div class="paragraphs"><p>प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण के बाद श्रमिकों पर की पुष्प वर्षा</p></div>

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण के बाद श्रमिकों पर की पुष्प वर्षा

फोटो - ANI

जहां तक मानवीय दृष्टि जाती है। विश्वनाथ धाम को समय पर पूरा करने से पूरा विश्व जुड़ा है। आज भगवान शिव का प्रिय दिन सोमवार है। विक्रम संवत 2078, दशमी तिथि एक नया इतिहास रच रही है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

<div class="paragraphs"><p>काशी में लोगों का अभिवादन करते पीएम मोदी</p></div>

काशी में लोगों का अभिवादन करते पीएम मोदी

फोटो - ANI

'आज विश्वनाथ धाम अकल्पनीय और अनंत ऊर्जा से भरा हुआ है। उसका वैभव विस्तार ले रहा है। इसकी विशेषता आसमान छू रही है। यहां आसपास जो अनेक प्राचीन मंदिर लुप्त हो गए थे, उन्हें भी पुनस्थापित किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

"गंगा उत्तरवाहिनी होकर विश्वनाथ के पांव पखारने आती हैं, वे भी बहुत प्रसन्न होंगी। मां गंगा को स्पर्श करती हुई हवा बाबा को प्रणाम करते वक्त स्नेह देगी। गंगा उन्मुक्त होंगी तो बाबा के ध्यान में गंगतरंगों की कलकल का दैवीय अनुभव भी होगा। बाबा विश्वनाथ सबके हैं, मां गंगा सबकी हैं। उनका आशीर्वाद सबके लिए है। समय और परिस्थितियों के चलते बाबा और गंगा की सेवा की ये सुलभता मुश्किल हो चली थी पर रास्तों की मुश्किल हो गई थी। विश्वनाथ धाम के पूरा होने से यहां हर किसी के लिए पहुंचना सुगम हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

'हमारे बुजुर्ग माता पिता बोट से जेटी तक आएंगे, जेटी से एक्सेलेटर हैं, वहां से मंदिर तक आएंगे। दर्शन के लिए घंटों तक का इंतजार और परेशानी अब कम होगी। पहले यहां मंदिर क्षेत्र केवल 3 हजार वर्गफीट में था, वह अब करीब 5 लाख वर्गफीट का हो गया है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हर भारतवासियों की भुजाओं में वो बल है जो सपनों को साकार कर सकते हैं। 'जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हो उस काशी को कौन रोक सकता है। भगवान शंकर ने खुद कहा है कि बिना मेरी प्रसन्नता के काशी में कौन आ सकता है, कौन इसका सेवन कर सकता है। काशी में महादेव की इच्छा के बिना आता है और न उनकी इच्छा के बिना कुछ होता है। यहां जो कुछ होता है महादेव की इच्छा से होता है। ये जो कुछ भी हुआ है, महादेव ने ही किया है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नए भारत में अपनी संस्कृति का गर्व भी है और शक्‍ति का विस्तार भी है। 'अब मंदिर परिसर में 60-70 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। यही तो है हर-हर महादेव। जब मैं बनारस आया था तो एक विश्वास लेकर आया था। विश्वास अपने से ज्यादा बनारस के लोगों पर था। आप पर था। आज हिसाब-किताब का समय नहीं है। लेकिन मुझे याद है कि तब कुछ लोग भी थे जो बनारस के लोगों पर संदेह करते थे। कैसे होगा, होगा ही नहीं, यहां तो ऐसे ही चलता है, मोदी जैसे बहुत आकर गए। मुझे आश्चर्य होता था कि बनारस के लिए ऐसी धारणाएं बना ली गई थीं। ऐसे तर्क दिए जाने लगे थे। ये जड़ता बनारस की नहीं थी। हो भी नहीं सकती थी। थोड़ी बहुत राजनीति थी, स्वार्थ था इसलिए बनारस पर आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन काशी तो काशी है। काशी तो अविनाशी है। काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथ में डमरू है, उनकी सरकार है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Like and Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>धाम पर पूजन से पहले पीएम मोदी ने गंगा में स्नान किया और बाबा को अर्पण करने के लिए जल लेकर बाबा का अभिषेक किया। फिर श्रमिकों पर पुष्प वर्षा कर उनके श्रम को नमन किया।</p></div>
PM मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के होने जा रहे लोकार्पण से जुडी हर डिटेल्स पढ़िए विस्तार से

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com