Mirzapur: बारात में PM मोदी और CM योगी की प्रशंसा की तो अमजद ने दूल्हे के चाचा को गाड़ी से रौंदकर मार डाला

Mirzapur: बारात में PM मोदी और CM योगी की प्रशंसा की तो अमजद ने दूल्हे के चाचा को गाड़ी से रौंदकर मार डाला

Mirzapur Crime News: अमजद ने राजेश धर दुबे को धक्का मारकर जीप से नीचे गिरा दिया, फिर गाड़ी चढ़ा दी और काफी दूर तक घसीट कर ले गया। उसके बाद भाग गया।
Published on

UP Mirzapur Crime News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के महोखर गांव में बारात से लौटते समय राजनीतिक चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने से नाराज अमजद ने दूल्हे के चाचा राजेश धर दुबे को गाड़ी से रौंदकर मार डाला।

पीड़ित परिवार की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने नामजद अभियुक्त अमजद को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात से नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर दिया था। अधिकारियों ने किसी तरह समझकर जाम को समाप्त कराया।

पहले जीप से नीचे गिराया फिर गाड़ी चढ़ा दी

कोलाही गांव निवासी राकेश धर दुबे के पुत्र की शादी के लिए बारात मिर्जापुर गई थी। जीप से लौटते समय विजयपुर निवासी चालक अमजद और राजेश धर दुबे के बीच राजनीतिक चर्चा के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद राजेश दुबे ने एक व्यक्ति को उसके घर उतारने को कहा जिस पर अमजद से बहस और तेज हो गई।

महोखर के पास अमजद ने राजेश धर दुबे को धक्का मारकर जीप से नीचे गिरा दिया। कहने लगा, तुमको नहीं ले जाऊंगा। इस पर राजेश जीप के सामने आ गए, बोले क्यों नहीं ले चलोगे। आरोपी अमजद ने गाड़ी चढ़ा दी और काफी दूर तक घसीट कर ले गया, फिर गाड़ी छोड़कर भाग गया। लोग बीच बचाव करते रहे। अमजद ने किसी की नहीं सुनी।

दवा फैक्ट्री में मैनेजर थे राजेश धर

विंध्याचल थाना क्षेत्र के कोलाही गांव निवासी राजेश धर दुबे काफी मिलनसार स्वभाव के थे। वह दिल्ली में एक दवा फैक्ट्री में मैनेजर पद पर तैनात थे। भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी शैल व पुत्री पूजा के साथ गांव आए थे। पुत्र विवेक व उसकी पत्नी और दूसरे पुत्र अभिषेक दिल्ली में ही थे।

Mirzapur: बारात में PM मोदी और CM योगी की प्रशंसा की तो अमजद ने दूल्हे के चाचा को गाड़ी से रौंदकर मार डाला
UP News: मुजफ्फरनगर में कट्टरपंथियों ने बीयर लेने आई महिलाओं को दी सिर कलम करने की धमकी; देखें Video
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com