
UP Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने बुर्काधारी मुस्लिम महिलाओं को सरेआम बेइज्जत कर सिर कलम करने की धमकी देने वाले साजिद, आदिल और शहनबाज बाकू को गिरफ्तार किया है। इनमें साजिद और आदिल पर पहले से रेप के मुकदमे भी दर्ज चल रहे हैं।
अपराधियों की इस टोली ने बीयर खरीदने आईं महिलाओं को टार्चर करते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मुजफ्फरनगर शहर में राज मार्केट नावल्टी चौक के पास शराब की दुकान पर आईं बुर्काधारी महिलाओं को आतंकित करने का यह मामला सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के संज्ञान में आया था।
कट्टपंथी लोग बुर्काधारी महिलाओं को सरेआम सरेबाजार सिर कलम करने की धमकी दे रहे थे। उन्हें धमका रहा थे कि मुस्लिम होकर शराब खरीदने से हिंदुओं में उनकी बेइज्जती हो रही है। रास्ते में रोककर महिलाओं को काफी देर तक टार्चर किया गया था।
उनसे कहा गया कि अगली बार दिखीं तो गर्दन काट देंगे चाहे जेल क्यों न जाना पड़े। महिलाएं सफाई भी देती रहीं कि उन्होंने शराब नहीं बीयर खरीदी है मगर कट्टरपंथी नहीं माने और उन्हें धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आदिल, साजिद, शहनबाज ने मुस्लिम महिलाओं को सरेआम सिर कलम करने की धमकी दी थी और धमकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था, इस मामले में पुलिस ने तीनों कट्टरपंथियों पर कानूनी शिकंजा कस दिया है।
आदिल, साजिद, शहनबाज ने मुस्लिम महिलाओं को सरेआम सिर कलम करने की धमकी दी थी और धमकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था, इस मामले में पुलिस ने तीनों कट्टरपंथियों पर कानूनी शिकंजा कस दिया है।
वीडियो की जांच के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने पुलिस ने इस मामले में आदिल व साजिद पुत्र अनवार नि. मोहल्ला खालापार और शाहनवाज उर्फ बाकू पुत्र मौ. इमरान निवासी हण्डिया मौहल्ला थाना सिविल लाईन गिरफ्तार कर लिया है। हैरत की बात ये है कि आदिल और साजिद खिलाफ पहले से ही बलात्कार, जालसाजी के कई मामले में पुलिस में दर्ज चल रहे हैं।
बता दें कि मुजफ्फरनगर में पिछले माह हिंदू युवक के साथ बाइक पर सवार होकर जाती एक मुस्लिम युवती का हमलावरों ने सरेआम हिजाब खींच लिया गया था। बोलेरो कार सवार युवकों ने मुस्लिम युवती के हिंदू युवक के साथ होने पर ऐतराज जताया था।