सुनिए ऑडियो: UP में EVM को लेकर वायरल ऑडियो ने मचाया बवाल, अधिकारी ने कहा हर बूथ पर बदली गई EVM

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो लोगों का ये ऑडियो करीब 10 मिनट का है। ऑडियो में एक शख्स खुद को चुनाव अधिकारी बता रहा है। हालांकि, सीन्स इंडिपेंडेस इस वायरल ऑडियो की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है।
UP में  EVM को लेकर वायरल ऑडियो ने मचाया बवाल, अधिकारी ने कहा हर बूथ पर बदली गई EVM

UP में EVM को लेकर वायरल ऑडियो ने मचाया बवाल, अधिकारी ने कहा हर बूथ पर बदली गई EVM

Updated on

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद EVM पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं, EVM को लेकर पहले वीडियो वायरल हुए है लेकिन अब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईवीएम बदलने के एक वायरल ऑडियो पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा- एक चुनाव अधिकारी ने किसी से ईवीएम बदलने की बात की, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।

मामले की निष्पक्ष जांच के लिए बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे लिए सरकार बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण व्यक्ति का जीवन है, ऐसे में सरकार से उम्मीद की जाती है कि संबंधित व्यक्ति को पूरी सुरक्षा दी जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो लोगों का ये ऑडियो करीब 10 मिनट का है। ऑडियो में एक शख्स खुद को चुनाव अधिकारी बता रहा है। हालांकि, सीन्स इंडिपेंडेस इस वायरल ऑडियो की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है।

ऑडियो में क्या है

चुनाव अधिकारी- इससे पहले बिहार चुनाव में भी EVM की अदला-बदली हुई थी?

दूसरा व्यक्ति- आप गाजीपुर में ड्यूटी कर रहे थे?

चुनाव अधिकारी- हां। मैं तहसीमाबाद में ड्यूटी पर था, मैं वहां का पीठासीन अधिकारी हूं।

दूसरा व्यक्ति- आपकी EVM बदल गई है आपको पता होना चाहिए था।

चुनाव अधिकारी - एसओ के सामने कहा, एसओ ने कहा कि तुम्हारी नौकरी भी जाएगी और तुम भी जाओगे, नौकरी बचाओ।

दूसरा व्यक्ति- यह हर जगह एक जैसा है?

चुनाव अधिकारी- ऐसा हर बूथ पर हुआ है, हर जगह नहीं।

चुनाव परिणाम के बाद अखिलेश यादव का पहला ट्वीट

विधानसभा चुनाव में हार के बाद अखिलेश का पहला ट्वीट सामने आया और उन्होंने पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर बताया। उन्होंने कहा 'हमारी सीटों को ढाई गुना और वोट प्रतिशत को डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों का दिल से धन्यवाद! हमने दिखाया है कि बीजेपी की सीटें कम की जा सकती हैं। बीजेपी की यह गिरावट जारी रहेगी। आधे से ज्यादा भ्रम दूर हो गया है। बाकी कुछ दिनों में कर लिया जाएगा... जनहित का संघर्ष जीत जाएगा।

बता दें कि वोटों की गिनती से पहले ही अखिलेश ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे। वाराणसी में ईवीएम के फंसने की घटना को लेकर अखिलेश ने आठ मार्च को ट्वीट किया था।

<div class="paragraphs"><p>UP में  EVM को लेकर वायरल ऑडियो ने मचाया बवाल, अधिकारी ने कहा हर बूथ पर बदली गई EVM</p></div>
PM Modi Gujarat 2022: सबसे युवा देश के पीएम मोदी ने आखिर क्यों कही देश को वेल ट्रेंड मेन पॉवर बनाने की बात
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com