Prayagraj Violence: नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Prophet Row) करने के बाद देश के कई राज्यों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है। नुपुर के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj Violence) में जमकर बवाल हुआ। इस हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बतां दें कि कल यहां जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरी भीड़ ने अचानक से पत्थरबाजी शुरु कर दी। इस घटना में डीएम सहित कई अधिकारी घायल हो गए। हालात इतने गंभीर हो गए कि एडीजी और कमिश्नर को भीड़ में घुसकर मोर्चा संभालना पड़ा।
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि सोशल एक्टिविस्ट जावेद के मोबाइल फोन से पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। वह इस घटना का मास्टर माइंड है। जावेद ने ही इस घटना का चक्रव्यू रचा। इस घटना को अंजाम देने कि लिए उसने बच्चों का इस्तेमाल किया।
बता दें कि जावेद अहमद पर पुलिस ने 29 गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। हिंसा मामले में जावेद अहमद समेत 70 लोगों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
एसएसपी की माने तो जावेद अहमद की बेटी का भी हिंसा मामले में हाथ है। ऐसे में पुलिस प्रयागराज हिंसा में उसकी भूमिका की तलाश कर रही है।
बता दें कि जावेद की बेटीदिल्ली में पढ़ती है।ऐसे में जरूरत पड़ी तो प्रयागराज दिल्ली पुलिस से संपर्क करेंगे और एक पुलिस टीम दिल्ली भेजेंगे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के कई शहरों में पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश हो रही है, वहां प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए।