Ram Mandir: बंगाल से नंगे पैर आ रहें है राम भक्त हनुमान, करेंगे रामलला के दर्शन

Ram Mandir: राम मंदिर के प्रति लोगों की आस्था देखते ही बन रही है। भगवान राम के प्रति ऐसी आस्था की दो दोस्त पैदल ही अयोध्या को निकल चुके है। जिसमें एक बंगाल के मुर्शिदाबाद से निकला है, तो दूसरा बिहार के कैमूर से है।
Ram Mandir: बंगाल से नंगे पैर आ रहें है राम भक्त हनुमान, करेंगे रामलला के दर्शन
Ram Mandir: बंगाल से नंगे पैर आ रहें है राम भक्त हनुमान, करेंगे रामलला के दर्शन
Updated on

Ram Mandir: राम मंदिर के प्रति लोगों की आस्था देखते ही बन रही है। भगवान राम के प्रति ऐसी आस्था की दो दोस्त पैदल ही अयोध्या को निकल चुके है।

जिसमें एक बंगाल के मुर्शिदाबाद से निकला है, तो दूसरा बिहार के कैमूर से है। ये पश्चिम बंगाल में अन्याय, अराजकता और अत्याचार के खिलाफ दो दोस्त 4 दिसंबर को बंगाल से अयोध्या के लिए पैदल निकले हैं।

दोनों दोस्त श्री राम लला के दर्शन की इच्छा लिए हाथों में बालाजी की मूर्ति लिए राम दरबार की तरफ बढ़ी रहे है।

Ram Mandir: नंगे पैर निकले अयोध्या

राम भक्त विशंभर खलीफा ने बताया कि श्री राम के राज में अन्याय और अत्याचार से मुक्ति मिली थी।

हम भी उनसे अपने बंगाल से अन्याय और अत्याचार से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर निकले हैं। नंगे पैर पैदल यात्रा का मेरा संकल्प है।

कुछ दिनों के बाद हम अयोध्या पहुंच जाएंगे। अभिषेक शर्मा ने कहा कि हमारे साथ राम भक्त हनुमान जी है। हम इनको श्री राम के दर्शन कराने ले जा रहे है।

बता दें कि भगवान राम 22 जनवरी को अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।

राम भक्तों को ध्यान में रखते हुए रोजाना मंदिर 14 घंटे के लिए खोला जाएगा औऱ डेढ़ लाख भक्त दर्शन कर पाएंगे। श्रद्धालु 32 सीढ़ियां चढ़कर अपने आराध्य के दर्शन कर पाएंगे।

Ram Mandir: बंगाल से नंगे पैर आ रहें है राम भक्त हनुमान, करेंगे रामलला के दर्शन
Ram Mandir: 14 घंटे खुलेगा राम मंदिर, इस वक्त भक्त कर सकेंगे दर्शन
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com