नवरात्रि में रामलाल धारण करेंगे नई परिधान, सोने और चांदी का हुआ इस्तेमाल

चैत्र नवरात्र के साथ ही अयोध्या राम मंदिर में रामलला के भव्य जन्मोत्सव की तैयारियां भी शुरू हो गई है। नवरात्र के पहले दिन से रामनवमी तक बालक राम विशेष परिधान धारण करेंगे। इन परिधानों में मोर और वैष्णव चिन्हों को रंग-बिरंगे रेशम से काढ़ा गया है।
नवरात्रि में रामलाल धारण करेंगे नई परिधान, सोने और चांदी का हुआ इस्तेमाल
नवरात्रि में रामलाल धारण करेंगे नई परिधान, सोने और चांदी का हुआ इस्तेमाल

चैत्र नवरात्र के साथ ही अयोध्या राम मंदिर में रामलला के भव्य जन्मोत्सव की तैयारियां भी शुरू हो गई है। नवरात्र के पहले दिन से रामनवमी तक बालक राम विशेष परिधान धारण करेंगे।

इन परिधानों में मोर और वैष्णव चिन्हों को रंग-बिरंगे रेशम से काढ़ा गया है। खादी कॉटन के परीधानों पर भी सोने और चांदी की हस्त-छपाई की गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली बार होगा जब उनके परिधानों की शैली बदली जाएगी।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार बदला पोशाक

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन चांदी की चौकी पर कलश स्थापना के साथ विधिवत पूजा की गयी।

इसके साथ ही पूरे 9 दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा और हवन कुंड में आहुतियां डाली जाएगी। रामनवमी के दिन रामलला को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जायेगा।

दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में सूर्य की किरणों से रामलला का तिलक होगा। मंदिर निर्माण के बाद यह पहली रामनवमी होने के कारण श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें कि रामलला के मंदिर में स्थापना के बाद यह उनकी पहली नवरात्रि है। इसको लेकर पूरे अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। 17 अप्रैल यानि की रामनवमी के दिन मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

नवरात्रि में रामलाल धारण करेंगे नई परिधान, सोने और चांदी का हुआ इस्तेमाल
नशे की हालत में मिला पूर्व मंत्री का बेटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com