मेरठ में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। एक युवक ने छत पर राष्ट्रगान बजाते हुए डांस किया। इस दौरान उसके दोस्त भी साथ में हंसते हुए नजर आ रहे है। इस घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने खुद मामले का संज्ञान लेते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों की पहचान कर ली है। नाच रहे युवक का नाम अशरफ निवासी ईदगाह पुत्र रूहुल है। हंसते युवक की पहचान ईदगाह निवासी दुलारा के पुत्र अदनान के रूप में हुई है। पुलिस ने अदनान को हिरासत में ले लिया है। जबकि रुहुल फरार है।
मामला मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र का है। गणतंत्र दिवस के दिन ही बसंत पंचमी भी थी। इसलिए आसमान में पतंगें उड़ती नजर आ रही हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बज रहा है। 29 सेकंड के वीडियो में युवक राष्ट्रगान का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि काली जैकेट और जींस पहने एक युवक पहले सलामी की स्थिति में राष्ट्रगान गा रहा है। राष्ट्रगान 8 सेकंड सलामी के पोज से हटकर युवक जैकेट पकड़कर डांस करने लगता है।
युवक के पीछे एक और युवक खड़ा है, वह नाच रहे युवक की हरकत पर खूब हंसता नजर आ रहा है। युवकों की इन हरकतों का दूसरा शख्स वीडियो बना लेता है। बैकग्राउंड में हंसी की आवाजें भी आ रही हैं। छत पर मौजूद अन्य लोग इन युवकों की हरकत पर हंस रहे थे।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लगातार युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। हिंदू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने रेलवे रोड थाने में जमकर हंगामा किया। साथ ही युवकों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने का अनुरोध किया।