उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे के आधार कार्ड में गलती की वजह से उसका स्कूल में दाखिला रुक गया। इस घटना के बाद यह मामला काफी वायरल हो गया जिसके बाद से सरकार की मशीनरी गलतियों पर सवाल उठाएं जा रहे है।
बदायूं जिले में बिल्सी तहसील के रायपुर गांव में मधु अपने पति दिनेश के साथ बच्ची आरती को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचा । एडमिशन के लिए आधार कार्ड की जरुरत हुई तो दिनेश ने आरती का आधार कार्ड दिखाया, जिसे देखकर स्कूल प्रशासन हक्का बक्का रह गया। बच्ची के आधार कार्ड में उसके नाम की जगह मधु का पांचवां बच्चा लिखा हुआ था। स्कूल प्रशासन ने फिलहाल बच्ची के एडमिशन को रोक दिया है, उनका कहना है कि बच्ची के आधार कार्ड में संशोधन के बाद ही बच्ची को दाखिला दिया जाएगा।
मामले में बच्ची की मां मधु का कहना है कि वह अपनी बच्ची को पढ़ाना चाहती है पर आधार कार्ड में गलती की वजह से फिलहाल उसका एडमिशन नहीं हो पाया है।
मामला बदायूं के डीएम तक पहुंच गया है। इस मामले पर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा- आधार कार्ड बैंक और डाक घर में बनाए जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की लापरवाही के चलते यह गलती हुई है। बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले का यह मामला देखते ही देखते वायरल हो गया है। बदायूं के डीएम ने मामले पर लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ बच्ची के आधार कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।