Covid Omicron Variant: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, यूपी में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए बनेगा अलग अस्पताल

कोरोना और इसके वैरिएंट ने पुरे देश में खौफ फैला दिया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है। यूपी में कोरोना के नए रूप को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया है।
Covid Omicron Variant: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, यूपी में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए बनेगा अलग अस्पताल
Covid Omicron Variant: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, यूपी में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए बनेगा अलग अस्पताल Image Credit: DNA India
Updated on

कोरोना और इसके वैरिएंट ने पुरे देश में खौफ फैला दिया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है। यूपी में कोरोना के नए रूप को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया है। खासतौर पर विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर सभी जिलों को आदेश जारी कर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। हवाईअड्डा जिलों में इन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक कोविड अस्पताल को आइसोलेशन सेंटर के रूप में विशेष रूप से तैयार करने के निर्देश दिए गए है।

विदेशी यात्रियों के लिए 10 दिन का होम आइसोलेशन अनिवार्य

डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह ने कहा कि, 'फिलहाल यूरोप समेत 10 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर अनिवार्य कर दिया गया है। यह बोट स्वाना, दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, ब्राजील, बांग्लादेश, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बेल्जियम है, यहां से आने वाले यात्रियों के टेस्ट में निगेटिव आने पर भी वे 10 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। इनकी निगरानी कोविड कंट्रोल रूम से की जाएगी। यदि आपके लक्षण हैं, तो आपकी फिर से जांच की जाएगी। वहीं, पॉजिटिव पाए जाने पर जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट भी किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

कोविड के नए रूप को लेकर शुक्रवार को केंद्र से मिली नई गाइडलाइंस के मुताबिक राज्य सरकार ने सोमवार को सभी जिलों को आदेश जारी कर दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार की देर रात सभी संभागीय आयुक्तों, संभागीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अतिरिक्त निदेशकों, सभी डीएम और सीएमओ को भेजे पत्र में जोखिम की श्रेणी शामिल देशों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। एयरपोर्ट वाले जिलों में इन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आइसोलेशन सेंटर के रूप में विशेष रूप से एक कोविड अस्पताल तैयार किया जाएगा।

जानवरों के अस्तित्व से खिलवाड़ होगा गंभीर संकट का कारण : CM

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि अगर कोई आदमी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए बचे हुए जानवरों के अस्तित्व के साथ खेलेगा, तो यह खेल एक दिन उसके लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन जाएगा, इसलिए जानवरों के साथ साथ पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व होना चाहिए।

Like and Follow us on : Twitter Facebook Instagram YouTube

Covid Omicron Variant: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, यूपी में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए बनेगा अलग अस्पताल
हिंदी पत्रकारिता का जाना-माना चेहरा वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की हालत गंभीर, सोशल मीडिया पर चल रही निधन की खबरों को बेटी ने नकारा
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com