UP: पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी डीसीएम, 10 की मौत 7 घायल

UP Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है।हादसा गजरौला थाना क्षेत्र के पूरनपुर हाईवे पर हुआ।
UP: पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी डीसीएम, 10 की मौत 7 घायल
Updated on

UP Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल है जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा गजरौला थाना क्षेत्र के पूरनपुर हाईवे पर हुआ। हादसे के वक्त गाड़ी हरिद्वार से लखीमपुर की ओर जा रही थी।

नींद बनी हादसे का कारण
बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी के गोला का रहने वाला यह परिवार बेटी की शादी के बाद गंगा स्‍नान कर घर लौट रहा था। तभी अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई जिसकी वजह से तेज रफ्तार में डीसीएम पेड़ से टकरा गई और गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हासदा गुरूवार सुबह करीब 4 बजे हुआ, जहां ये हादसा हुआ वह एकदम जंगली इलाका है। हादसे में घायल 7 लोगों के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिसमें 2 की हालत गंभीर है।
UP: पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी डीसीएम, 10 की मौत 7 घायल
इन एप्स से देखते है फिल्म तो हो जाइए सावधान! पर्सनल लाइफ को हो सकता है खतरा

CM योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

इस हादसे पर प्रदेश के मुखिया CM योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें पीलीभीत में वाहन दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक है, साथ ही उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

घटनास्थल पर पहुंचे आलाअधिकारी

धटना की सूचना मिलने पर पीलीभीत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने जिला अस्‍पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। मामले पर डीएम ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

UP: पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी डीसीएम, 10 की मौत 7 घायल
Maharashtra Politics: शिवसेना में बगावत पीक पर,उद्धव सीएम पद छोड़ने को तैयार फिर भी 7 और MLA पहुंचे गुवहाटी
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com