UP: बच्चियों को दिखाता था अश्लील वीडियो, मौलाना आमिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार | WATCH VIDEO

UP: कानपुर के चमनगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ मौलाना आमिर बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाता था और उनके साथ अश्लील हरकतें भी करता था।
बच्चियों को दिखाता था अश्लील वीडियो,
मौलाना आमिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्चियों को दिखाता था अश्लील वीडियो, मौलाना आमिर को पुलिस ने किया गिरफ्तारImage Credit - Since Independence
Updated on

UP: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने गुरुवार, 17 अगस्त को मोहम्मद आमिर नामक एक ट्यूशन टीचर को अपने फोन पर नाबालिग लड़कियों को अश्लील वीडियो दिखाने और उन्हें अश्लील तरीके से छूने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जब पुलिस ने आरोपी आमिर के फोन की जांच की तो पता चला कि उसमें कई अश्लील वीडियो थे।

क्या है पूरा मामला?

आप को बता दें कि ट्यूशन टीचर मोहम्मद आमिर कानपुर के चमनगंज में दो बच्चियों को पढ़ाने के लिए उनके घर आता था। वहां आमिर बच्चियों को पढ़ाने के नाम पर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाता था और बच्चियों के साथ अश्लील हरकरतें भी करता था ।

बच्चियों ने ट्यूशन टीचर की इस गंदी हरकत के बारे में अपने परिजनों को बताया जिसके बाद परिजन आश्चर्य में पड़ गए और उन्होंने ने इस घटना की शिकयत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आमिर गिरफ्तार कर लिया है।

बच्चियों को दिखाता था अश्लील वीडियो,
मौलाना आमिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rajasthan: मरीज की जान से ये कैसा खिलवाड़! सिक्योरिटी गार्ड ने लिया गर्भवती का ब्लड सैंपल | WATCH VIDEO
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com