(Kanpur IT Raid) कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और कान्नौज से 257 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी अब तक हुई है। अधिकारियों का भी कहना था कि उन्होंने अपने जीवन में इतना पैसा कभी नहीं देखा। दरअसल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम (सीबीआईसी) और इनकम टैक्स (आईटी) के अधिकारी इस छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार वसूली गई राशि की गणना के लिए 13 मशीनों से भी नोट गिनने में 36 घंटे का समय लगा।
वहीं अब कानपुर से सटे कन्नौज में परफ्यूम के कारोबार से जुड़े दो कारोबारियों रानू मिश्रा और विनीत मिश्रा के यहां भी सीबीआईसी और आईटी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है।
इन दोनों व्यापारियों का भी पीयूष जैन से कनेक्शन बताया जा रहा है। यहां कार्रवाई जारी है। फिलहाल यहां से बरामदगी की जानकारी सामने नहीं आई है।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा” सुबह तलक चीखकर सुना रहे थे कुछ ख़बरनवीस ‘जिसके’ गुनाह की कहानी… ‘उसका’ बादशाह से ताल्लुक़ निकलते ही शाम तलक वो खामोश हो गये… उन्होंने साथ में बीबीसी न्यूज़ हिंदी की एक खबर का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है।
(Kanpur IT Raid )पीयूष जैन को अखिलेश यादव का नजदीकी बताया जाता है। असल में वो उस परफ्यूम लॉबी के सदस्य हैं जो अखिलेश के करीब है। पीयूष जैन ने एक महीने पहले अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी परफ्यूम भी लॉन्च किया था। पीयूष का परिवार 8 साल से कानपुर की आनंदपुरी कॉलोनी में रह रहा है। कन्नौज में उनका एक घर भी है लेकिन वह वहां सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आते हैं।
कानपुर में पीयूष जैन के घर पर छापेमारी के बाद सीबीआईसी और आईटी के अधिकारी शुक्रवार शाम को पीयूष के बेटे प्रत्यूष को लेकर कन्नौज स्थित घर पहुंचे थे। यहां टीम को सिर्फ दो कमरों की तलाश में 4 करोड़ रुपए मिले।
अभी भी घर के कई कमरे बंद हैं। जानकारी के अनुसार पीयूष जैन मूल रूप से कन्नौज का ही रहने वाला है। घर के अन्य कमरों में भी भारी मात्रा में नकदी मिलने की संभावना है। इनकी तलाश के लिए अधिकारियों की अतिरिक्त टीम बुलाई गई है।
वहीं सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी बुलाए गए हैं। शनिवार को इस घर में तलाशी ली जाएगी, उसके बाद ही यहां मौजूद नकदी और दस्तावेजों का खुलासा होगा।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube