Uttarakhand: देवभूमि पर महापाप! बंदरों को जहर देकर मारा... जान मोहम्मद, इनामुद्दीन, छोटे खां, इमरान सहित 9 लोग गिरफ्तार

Uttarakhand News: उधमसिंह नगर में काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के आम के बाग में मृत पाए गए अनेक बंदर। 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।
पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस हिरासत में आरोपी

Uttarakhand News: देवभूमि उत्तराखंड से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, उधमसिंह नगर के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के आम के बाग में बंदरों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने जान मोहम्मद, इनामुद्दीन, छोटे खां, इमरान सहित 9 हैवानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। सभी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया है।

घास काटने गई महिलाओं को मिले बंदर के शव

रविवार शाम आम बाग में घास काटने गई महिलाओं को काफी संख्या में बंदर के शव मिले थे। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस को कई जगह गड्ढे में दबाए गए बंदर भी मिले, जिन्हें निकालकर वन विभाग ने पशु चिकित्सालय पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, इसके बाद पुलिस ने बाग की रखवाली कर रहे मैनेजर समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया।

बाग स्वामी पर किया जाएगा चालान

पुलिस के अनुसार, रविवार को हिरासत में लिए आम बाग के ठेकेदार समेत 9 सहयोगियों ने पूछताछ में बताया कि आम का बाग दिल्ली निवासी संदीप शर्मा ने लीज पर लिया है। बंदरों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने के कारण उन्होंने बंदरों को जहर दिया। बाद कुछ बंदरों की मौत हो गई। उन्होंने बंदरों को गड्ढा खोदकर दबा दिया।

पुलिस ने मैनेजर समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोपियों में मैनेजर जान मोहम्मद, इमामुद्दीन, छोटे खां, इमरान, अफजाल, अनवार, इकरार शाह, नदीम व मुबारिक सभी निवासी बरेली हैं। पुलिस ने कहा कि बाग के स्वामी संदीप शर्मा का भी पुलिस एक्ट में चालान किया जाएगा।

पुलिस हिरासत में आरोपी
Uttarakhand: हिंदू तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अवैध मजारों की भरमार, प्रशासन ने चिन्हित कीं 30 मजार
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com