बंगाल में रामनवमी पर फिर हुआ बवाल, 20 लोग घायल

बंगाल में रामनवमी पर फिर हिंसा की घटना हुई है। मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम रामनवमी शोभायात्रा पर बम फेंके गए। इस घटना में 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए, जिनमें एक महिला व दो बच्चे भी शामिल हैं।
बंगाल में रामनवमी पर फिर हुआ बवाल, 20 लोग घायल
बंगाल में रामनवमी पर फिर हुआ बवाल, 20 लोग घायल
Updated on

बंगाल में रामनवमी पर फिर हिंसा की घटना हुई है। मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम रामनवमी शोभायात्रा पर बम फेंके गए। इस घटना में 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए, जिनमें एक महिला व दो बच्चे भी शामिल हैं।

घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल और एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तनाव है। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में केंद्रीय बल तैनात कर दिए हैं।

घरों व दुकानों में आगजनी, लूटपाट

इस मामले में अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस दौरान आसपास के कई घरों व दुकानों में आगजनी, लूटपाट भी की गई।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी बंगाल में रामनवमी पर हिंसा की घटनाएं घटी थीं। उत्तर दिनाजपुर के दालखोला, हावड़ा के शिवपुर तथा हुगली के रिसड़ा व श्रीरामपुर में रामनवमी की शोभायात्राओं पर हमला हुआ था। इन घटनाओं में अनेक लोग जख्मी हुए थे। एनआईए इन घटनाओं की जांच कर रही है।

उपद्रवियों ने की लूटपाट

उपद्रवियों ने रामनवमी शोभायात्रा पर शक्तिपुर के साथ ही माणिक्यहार इलाके पर हमला कर किया है। वहां के कई घरों व दुकानों में आगजानी, लूटपाट भी की है।

शक्तिपुर में घर की छत से उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर पथराव शुरू कर दिया। शोभायात्रा को निशाना बनाकर बम भी फेंके गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

बंगाल में रामनवमी पर फिर हुआ बवाल, 20 लोग घायल
इस संग्रहालय में है प्रभु श्रीराम की एक हजार वर्ष पुरानी प्रतिमाओं का संग्रह
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com