चुनाव से पहले ममता एक बार फिर से हुईं घायल, कहीं फिर चुनावी रणनीति तो नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हाल ही में गंभीर चोट आई है। पार्टी तृणमूल ने खुद एक्‍स ऐप पर ममता की तस्‍वीरें सांझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
चुनाव से पहले ममता एक बार फिर से हुईं घायल, कहीं फिर चुनावी रणनीति तो नहीं
चुनाव से पहले ममता एक बार फिर से हुईं घायल, कहीं फिर चुनावी रणनीति तो नहीं
Updated on

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हाल ही में गंभीर चोट आई है। पार्टी तृणमूल ने खुद एक्‍स ऐप पर ममता की तस्‍वीरें सांझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व ममता के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी ने बताया कि सीएम शाम को एक कार्यक्रम से लौटने के बाद अपने घर में टहल रही थीं। तभी अचानक गिर गई जिसकी वजह से उनके सिर पर काफी चोटें आई है, जिसके बाद दीदी को कोलकता के सरकारी हॉस्पिटल एसएसकेएम में भर्ती कराया गया है।

ममता को लगे टांके

अस्पताल के निदेशक मणिमॉय बंद्योपाध्याय ने कहा कि "उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट लगी थी और काफी खून बह रहा था। इसे रोकने के लिये उनके सिर पर दो और नाक पर एक टांका लगाया गया है।

इसके साथ ही उनका ईसीजी,सीटी-स्‍कैन भी कराया गया। अस्‍पताल ने बताया कि सीएम किसी के धक्‍के के कारण गिरी है पर पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी के साथ यह हादसा पहली बार नहीं बल्‍क‍ि चौथी बार हुआ है। हर बार चुनाव के समय ही उनके साथ ऐसे हादसे होते है।

बता दें क‍ि 2021 में पश्‍चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते समय भी बंगाल की सीएम को पैर में चोट आई थीं।

जिस के बाद उन्‍होनें भाजपा के ऊपर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने जानबूझ के उनपर हमला करवाया है और इसकी शिकायत इलेक्शन कमिशन में भी गई थी, लेकिन कोई सबूत न होने के कारण इस बात को ख़ारिज कर दिया गया था।

इसके बाद जून 2023 में पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के समय जब वो जलपाईगुड़ी से बागडोगरा जा रही थीं, तब हेलीकाप्टर क‍ि इमरजेंसी लैंडिंग होने की वजह से भी उनके पैर में ऐसी ही चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें एसएसकेएम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।

वहीं पि‍छले महीनें 24 जनवरी 2024 को दीदी की कार का धुंध के चलते एक्सीडेंट हो गया था और उन्हें बैंडेज में देख गया था। इस हादसे के बाद कई नेताओं ने एक ही जैसी दुर्घटना होने पर आशंका जताई है।

पीएम ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

अब यह वाकई में कोई संयोग है या टीएमसी की व्हीलचेयर पॉलिटिक्‍स यह कहना तो मुश्किल है पर इन सब में एक बात कॉमन जरूर है कि हर बार उन्हें सिर्फ एसएसकेएम हॉस्पिटल में ही एडमिट करवाया जाता है। आखिर क्यों ?

इसके साथ ही 2021 की चुनाव रैली में ममता ने व्हीलचेयर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा था क‍ि अब चाहे मेरा सिर ही क्यों न फट जाये। मैं चुनाव में खड़ी रहूगीं। अब देखना यह है कि क्‍या इस बार भी वो इलेक्शन में खड़ी हो पाएंगी या नहीं।

प्रधानमंत्री ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी मुख्यमंत्री की खोज-खबर लेने अस्पताल पहुंच गए।

चुनाव से पहले ममता एक बार फिर से हुईं घायल, कहीं फिर चुनावी रणनीति तो नहीं
जानें कौन है ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू, जिन्होनें संभाला चुनावी कार्यभार
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com