कहीं आपकी आईडी से भी तो कोई दूसरा नंबर नहीं चला रहा बिना आपकी जानकारी के ? तो ये खबर आपके लिए है

अक्सर आपने देखा होगा की अपराधी प्रवित्ति की लोग किसी अपराध की दौरान फर्जी सिम के प्रयोग करते हैं। मतलब ये कि वो किसी और की आईडी पर चल रही सिम यूज़ करते हैं। जिस वजह से पुलिस उनको तो नहीं ट्रेस कर पाती मगर जिसकी आईडी लगी होती है वो जरूर फंस जाता है।
sim card
sim cardpic:google

अक्सर आपने देखा होगा की अपराधी प्रवित्ति की लोग किसी अपराध की दौरान फर्जी सिम के प्रयोग करते हैं। मतलब ये कि वो किसी और की आईडी पर चल रही सिम यूज़ करते हैं। जिस वजह से पुलिस उनको तो नहीं ट्रेस कर पाती मगर जिसकी आईडी लगी होती है वो जरूर फंस जाता है। कही आपकी आईडी से भी तो कोई और ऐसे ही नंबर तो नहीं चला रहा जिसकी आपको जानकारी न हो। इसलिए ये खबर पढ़नी आपके लिए जरुरी है।

अब दूर संचार विभाग ने लिमिट से ज्यादा सिम रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

7 दिसंबर को जारी किये गए निर्देश में दूर संचार विभाग ने निर्देशित किया है कि जो भी ग्राहक निर्दिष्ट संख्या से ज्यादा सिम रखता है उसे सभी सिमों की केवाईसी करना जरुरी होगा। केवाईसी करने की समय सीमा 60 दिन तय की गयी है। इंटरनेशनल रोमिंग , बीमार और दिव्यांग उपभोक्ताओं को 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

जानिए अपनी आईडी से चल रहे नम्बरों की जानकारी पाने की पूरी प्रक्रिया

दूर संचार विभाग द्वारा पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) रखा है जिसकी वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in है। जिस पर देश भर में प्रयोग किये जा रहे सभी मोबाइल नम्बरों का डेटाबेस उपलब्ध है। इस पोर्टल की जरिये फ्रॉड और स्पैम को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। अगर आपको अपनी आईडी पर चल रहे नम्बरों की जानकारी चाहिए तो ऐसी पोर्टल पर आप प्रोसेस फॉलो कर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई ऐसा नंबर चल रहा है आपकी आईडी से जिसकी आपको जानकारी नहीं है तो आप यहां पर शिकायत भी कर सकते हैं।

मेरी ID पर कितने सिम रजिस्टर्ड, ऐसे पता करें

दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने एक पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in भी लॉन्च किया है। इस पोर्टल में देशभर में चालू सभी मोबाइल नंबर का डेटाबेस अपलोड है। पोर्टल के जरिए स्पैम और फ्रॉड पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। यहां से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपकी ID पर कितने सिम चालू हैं। यदि कोई आपकी ID पर सिम चला रहा है तब उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इस प्रोसेस में महज 30 सेकेंड का वक्त लगता है।

सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।

यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी की मदद से लॉगइन करें।

अब उन सभी नंबरों की डिटेल आ जाएगी जो आपकी आईडी से चल रहे हैं।

यदि सूची में कोई संख्या है जो आपको नहीं पता है, तो आप इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

इसके लिए नंबर चुनें और 'यह मेरा नंबर नहीं है'।

अब ऊपर दिए गए बॉक्स में आईडी में लिखा नाम दर्ज करें।

अब सबसे नीचे रिपोर्ट बॉक्स पर क्लिक करें।

शिकायत करने के बाद, आपको एक टिकट आईडी संदर्भ संख्या भी दी जाती है।

Like and Follow us on : Twitter Facebook Instagram YouTube

sim card
गुरुग्राम के दो समुदायों के चल रहे विवाद पर आया सीएम खट्टर के बयान

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com