ChatGPT Website: Google को खतरा! जानें कैसे काम करता है ये चैट बॉट?

ChatGPT Website: टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे चर्चित शब्द ChatGPT आखिर क्या है? ChatGPT कैसे काम करता है? क्या ये Google के लिए खतरनाक है? ऐसे कई सवालों के जवाब और ChatGPT की पूरी कुंडली जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट..
What is ChatGPT?
What is ChatGPT?
Updated on

ChatGPT Website: पिछले कुछ दिनों से ChatGPT नामक सर्च इंजन सुर्ख़ियों में बना हुआ है। माना जा रहा है कि यह Google Search को भी टक्कर दे सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित यह चैट बॉट सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है।

हालांकि कई बार इसके द्वारा दिए गए उत्तरों में प्रसंगों की कमी होती है फिर भी ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये Google की तरह किसी भी सवाल के जवाब में सैकड़ों-हजारों वेबसाइट के लिंक नहीं देता बल्कि उनका सीधा जवाब देता है।

What is full form of ChatGPT?

ChatGPT- Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जनरेटिव पूर्व-प्रशिक्षित ट्रांसफार्मर)

ChatGPT
ChatGPTPic - seeking alpha

What is ChatGPT?

ChatGPT एक डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है। यह चैट बॉट गूगल की तरह आपके सवालों के उत्तर के लिए कई सारी लिंक्स नहीं देता है बल्कि यह चैट बॉट आपको आपके सवालों के सटीक उत्तर आपके समक्ष पेश करता है।

इस टूल की मदद से आप अपने लिए एप्लीकेशन या किसी भी विषय पर अच्छे आर्टिकल लिखवा सकते हैं। इसके अलावा अपनी निजी समस्याओं के समाधान भी पूछ सकते हैं।

How to use ChatGPT?
How to use ChatGPT?Pic- voxturr labs

How to use ChatGPT?

ChatGPT को आसानी से उपयोग करने के लिए ये Steps Follow करें-

  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://openai.com/blog/chatgpt/ पर विजिट करना है।

  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Try ChatGPT का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपको साइन अप करना होगा।

  • अब आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा उसे सत्यापित (Verify) करें।

  • अब अपनी डिटेल्स (पहला, अंतिम नाम और मोबाइल नंबर) भरें।

ये सब करने के बाद आप आसानी से ChatGPT का इस्तेमाल कर सकेंगे।

History of ChatGPT

साल 2015 में सैम अल्टमैन (Sam Altman) और एलन मस्क (Elon Musk) ने मिलकर चैट जीपीटी की शुरुआत की। लेकिन 2017-18 में एलन मस्क ने इसे बीच में ही छोड़ दिया। उस समय यह एक नॉनप्रॉफिट कम्पनी थी।

एलन मस्क के कंपनी को छोड़ने के बाद माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स ने इसमें काफी निवेश किया। इसके बाद 30 नवम्बर 2022 को इसे लांच कर दिया गया। वर्तमान में ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के चीफ सैम अल्टमैन (Sam Altman) है।

Google Vs ChatGPT
Google Vs ChatGPTPic- Analytics Insight

Google Vs ChatGPT

  • ChatGPT सर्च इंजन Google से बहुत अलग है। जब आप इससे कोई सवाल पूछते हैं, तो वो जवाब में गूगल की तरह ढेरों लिंक्स नहीं देता है बल्कि यह चैट बॉट आपको आपके सवालों के सटीक उत्तर आपके समक्ष पेश करता है।

  • गूगल लगभग सभी भाषों में इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन ChatGPT में फिलहाल केवल अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग कर सकते हैं।

Benefits of ChatGPT

  • ChatGPT को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

  • किसी भी प्रश्न का उत्तर बड़े ही आसानी से प्राप्त हो जाता है।

  • आपको केवल अपना प्रश्न पूछना होगा, उसका उत्तर खुद ही मिल जाएगा।

  • यह गूगल से भी आसान है।

  • गूगल में हमको बहुत सी वेबसाइट दिखाता है जिसमे से हमको जानकारी मिलती है। लेकिन इसमें ऐसा नहीं है।

  • अगर आपको अपने सवाल का सही उत्तर नहीं मिलता है तो आप फीडबैकदे सकते हो कि आप जवाब से संतुष्ट नहीं है।

Disadvantages of ChatGPT

फिलहाल इस प्रोग्राम में कुछ कमियां भी है -

  • यह सिर्फ वही जानकारी देगा जो जानकारी इसमें डाली गयी है।

  • इसमें एक सीमित डाटा है, जो कई बार गलत जानकारी भी दे सकता है।

  • फिलहाल इसमें केवल अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग कर सकते हैं।

What is ChatGPT?
अब बिना Internet चलेगा WhatsApp, जानें कैसे?
Q

What is full form of ChatGPT?

A

Chat Generative Pre-Trained Transformer

Q

How to use ChatGPT?

A
  1. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://openai.com/blog/chatgpt/ पर विजिट करना है।

  2. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Try ChatGPT का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

  3. इसके बाद आपको साइन अप करना होगा।

  4. अब आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा उसे सत्यापित (Verify) करें।

  5. अब अपनी डिटेल्स (पहला, अंतिम नाम और मोबाइल नंबर) भरें।

Q

What is ChatGPT?

A

ChatGPT एक डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है। यह चैट बॉट गूगल की तरह आपके सवालों के उत्तर के लिए कई सारी लिंक्स नहीं देता है बल्कि यह चैट बॉट आपको आपके सवालों के सटीक उत्तर आपके समक्ष पेश करता है।

Q

Is ChatGPT free?

A

Yes

Q

Chat GPT को कब लांच किया गया?

A

30 नवंबर 2022 को

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com