अब बिना Internet चलेगा WhatsApp, जानें कैसे?

WhatsApp Without Internet: अभी तक आपको WhatsApp यूज करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब आप बिना इंटरनेट के भी WhatsApp यूज कर सकते है। आइए जानते हैं कैसे?
WhatsApp Without Internet
WhatsApp Without Internet

WhatsApp Without Internet: अभी तक आपको WhatsApp यूज करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब आप बिना इंटरनेट के भी WhatsApp यूज कर सकते है। यहां तक की अगर आपके इलाके में इंटरनेट नहीं है तो भी आप WhatsApp चला सकते है।

हाल ही में नए साल के मौके पर WhatsApp ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए Proxy Support लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स बिना इंटरनेट के भी इस प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट रह सकेंगे। यही नहीं अगर आपके एरिया में इंटरनेट नहीं है तो भी आप WhatsApp सेवा का आनंद ले सकेंगे।

WhatsApp Without Internet: New Year Gift

WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा -

'साल 2023 के लिए हमारी शुभकामनाएं है कि इंटरनेट शटडाउन कभी भी ना हो'

WhatsApp ने बताया कि प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट रहने पर भी यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्हें पहले की तरह ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलती रहेगी।

WhatsApp Without Internet
WhatsApp Without Internet

WhatsApp Without Internet कैसे चलाएं

सबसे पहले आपके फोन में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। अगर आपके पास इंटरनेट एक्सेस है, तो सोशल मीडिया या सर्च इंजन पर भरोसेमंद प्रॉक्सी सोर्स को खोज सकते हैं।

इसके बाद एक प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट रहने के लिए आपको WhatsApp Setting में जाना होगा। यहां आपको Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा।

अब आपको Proxy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Use Proxy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Proxy Address एंटर करके सेव करना होगा। अगर कनेक्शन सफल रहा तो आपको चेकमार्क नजर आ जाएगा।

इस तरह से आप Proxy का इस्तेमाल कर बिना इंटरनेट के WhatsApp चला सकते है। परन्तु अगर किसी वजह से प्रॉक्सी कनेक्शन कनेक्ट होने के बाद भी आप मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं, तो संभव है कि उसे ब्लॉक कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में आपको दूसरा प्रॉक्सी नेटवर्क यूज करना होगा।

WhatsApp Without Internet
अब आसमान में भी उड़ेगी बाइक, फ्लाइंग बाइक की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
WhatsApp Without Internet
Pakistani Actresses के साथ Sex करते थे बाजवा और ISI चीफ - पूर्व सैन्य अधिकारी
WhatsApp Without Internet
देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर, प्रति किमी 75 पैसे का खर्च

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com