देश में अब जल्द ही 5G इंटरनेट दस्तक देगा। इस संबंध में केंद्रीय कैबिनेट ने हालही में 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी भी दे दी है। दूरसंचार मंत्रालय द्वारा पेश किये गए इस प्रस्ताव के मुताबिक स्पैक्ट्रम को अगले 20 साल के लिए नीलाम किया जाएगा। और इस नीलामी में सफल रहने वाली कंपनी इसके जरिए 5G सर्विस अपने यूज़र्स मुहैया करवाएगी। यही वजह है की इस खबर के बाद से ही देशभर में चर्चाओं का बाजार काफी गरम हो चुका है और 5G के आने की आहट ने उत्सुकताओं को भी 5G की गति से बढ़ा दिया है। बता दे की 5G इंटरनेट मौजूदा 4G सर्विस से 10 गुना ज्यादा तेज और बेहतर होगा।
हालांकि, 5G की सेवाएं देश में कब से शुरू होगी इसको लेकर कोई आधिकारिक तारिख की पुष्टि नहीं की गई है। हालाँकि सरकार के द्वारा किये गए मेंडेट के हिसाब से जो भी कंपनी स्पैक्ट्रम को खरीदती है उसे 6 महीने से 1 साल के भीतर में अपनी सेवाएं शुरू करनी ही होगी। कई टेलीकॉम ऑपरेटर भी 5G के सिलसिले में अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं, ऐसे में संभव है की स्पैक्ट्रम खरीदने के 3 से 6 महीने के भीतर में ही देश में 5G की सर्विस देखने को मिल जाए।
आइये अब जानते है की 5G के आने से क्या क्या बदलाव देखने को मिलेगा
सबसे पहला बदलाव तो जो सबको पता है वो ये है की इंटरनेट के कदम अब और भी ज्यादा तेज होंगे
वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से ख़ासा इजाफा देखने को मिलेगा
यूट्यूब पर वीडियो अब बिना बफरिंग के चलेंगे
वॉट्सऐप कॉल में भी audio clarity बढ़ेगी
5G के आने से 2 GB तक की मूवी भी 10 से 20 सेकेंड तक में डाउनलोड हो सकेगी
खेती के क्षेत्र की बात करें तो 5G के आने से में खेतों की देखरेख के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर पाना संभव हो जाएगा।
मेट्रो और ड्राइवरलेस गाडिओं का सञ्चालन और बेहतर हो जाएगा
वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट का इस्तेमाल करना और सरल हो जाएगा।